हरियाणा-यमुनानगर:-उत्तरप्रेश के हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद बसपा यमुनानगर द्वारा पीड़िता को इंसाफ दिलवाने के लिए जिलाउपायुक्त को ज्ञापन सौपा व जिलासचिवालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की .
आये दिन बढ़ते प्रदर्शनों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जिलासचिवालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है
निर्भया की तरह मनीषा के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे लोग #JusticeForManisha से हैशटैग भी चला रहे हैं साथ ही #RIPManishaValmiki भी ट्रेड कर रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इस पीड़िता को मनीषा वाल्मिकी के नाम से संबोधित कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग दावा कर रहे हैं कि मनीषा के साथ दरिंदों ने पहले बलात्कार किया फिर उनकी जीभ को काट दिया और रीड़ की हड्डी को तोड़ दिया

