रोटरी क्लब जगाधरी की ओर से रेहड़ी फड़ी वालों को छाता वितरित किये गए व रोटरी क्लब जगाधरी ने इस मुहिम को छाया नाम दिया। ऐसे ही रोटरी क्लब ने कई अन्य स्थानों पर भी छाता वितरित किए
रेहड़ी व रोड़ के किनारो पर अपनी दुकान सजाए उधमीयो ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया ।
रोटरी क्लब जगाधरी प्रेजीडेंट मानिक लूथरा ने बताया कोरोना महामारी के दौरान लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है व अनलॉक के दौरान बाजार खुले व भीड़भाड़ शुरू हुई है और सभी लोग अपने कार्यों में लगे हुए हैं लेकिन यह फड़ी वाले हम लोगों के लिए ही धूप में खड़े रहते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्लब की तरफ से यह मुहिम चलाई गई की रेहड़ी पटरी वालों को छाता वितरित की जाए यह छाता वितरण शहर के कई जगह पर किया गया।

