हरियाणा-यमुनानगर:-इडियन नेशनल लोकदल से यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के कार्यालय मैं आज आयोजित हुए कार्यक्रम में रादौर से भाजपा के पूर्व विधायक व किसान हित मे भाजपा को अलविदा कह इनेलो में शामिल श्याम सिंह राणा का सम्मान समारोह रखा गया
।।
इस सम्मान समारोह में बीजेपी को अलविदा कहकर इनेलो पार्टी शामिल हुए श्याम सिंह राणा का सम्मान किया गया व श्याम सिंह राणा ने इनेलो पार्टी की किसान व जनहितैषी नीतियों का समर्थन किया इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने कहा देश की 60 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्र से आती है जिस प्रकार के हालात पैदा हो गए देश तरक्की नही कर सक़ता।
इनेलो पार्टी की नीतियों और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित हुए इस सम्मान समारोह में दिलबाग सिंह ,श्याम सिंह राणा ,नेत्रपाल सिंह राणा ,जाहिद खान अल्पसंख्यक मोर्चा, नरेश सारण लोकसभा प्रभारी, खिला राम जिला अध्यक्ष, गुरजिंदर खेड़ी युवा अध्यक्ष ,अर्जुन सूढ़ेल मीडिया प्रभारी, सहित इनेलो पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://youtu.be/89H47owSV08