कदम फाउंडेशन की नई कार्यकारिणी का गठन :रमनदीप को बनाया गया अध्यक्षा ...
यमुनानगर:-आज कदम फाउंडेशन की एक मीटिंग चेयरपर्सन रेखा शर्मा की अध्यक्षता में अम्बाला कैंट में आयोजित की गई
।जिसमे नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । संस्था द्वारा पिछले वर्ष किये गए कार्यो पर चर्चा के साथ साथ इस साल चलाए जाने वाले मानवता भलाई के कार्यो पर चर्चा की गई ।रेखा बांगा ट्रस्टी की अनुशंसा पर नई गठित कार्यकारिणी में रमनदीप कौर को अध्यक्षा ,अर्चना सोढ़ी उप प्रधान,गुलशन गुलाटी सचिव,नीरू अग्रवाल एवं सुनीता अरोड़ा को कार्यकारिणी सदस्य,नैंसी को पंजाब प्रभारी सर्वसम्मति से चुना गया ।
।जिसमे नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । संस्था द्वारा पिछले वर्ष किये गए कार्यो पर चर्चा के साथ साथ इस साल चलाए जाने वाले मानवता भलाई के कार्यो पर चर्चा की गई ।रेखा बांगा ट्रस्टी की अनुशंसा पर नई गठित कार्यकारिणी में रमनदीप कौर को अध्यक्षा ,अर्चना सोढ़ी उप प्रधान,गुलशन गुलाटी सचिव,नीरू अग्रवाल एवं सुनीता अरोड़ा को कार्यकारिणी सदस्य,नैंसी को पंजाब प्रभारी सर्वसम्मति से चुना गया ।
ट्रस्टी देवीदयाल शर्मा के सुझाव पर संस्था की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुय युवा विंग और महिला विंग का गठन किया गया ।
जिसमे युवा विंग अध्यक्ष की जिम्मेवारी सोमेश और महिला विंग प्रधान ऋतु मल्होत्रा ,उप प्रधान महिला विंग बिंदु खन्ना को दी गई ।
ट्रस्टी देवीदयाल शर्मा ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुय आशा व्यक्त की सभी पदाधिकारी संस्था की मजबूती के लिये पूरी लगन से कार्य करेंगे और संस्था की नई ऊंचाई पर लेकर जायँगे ।
संस्था की चेयरपर्सन एवं बाल कल्याण समिति अम्बाला की सदस्य रेखा शर्मा ने नई टीम को बधाई दी और उमीद जताई कि रमनदीप की अध्यक्षता में कदम फाउंडेशन निरंतर समाज भलाई के लिये कदम उठता रहेगा ।उन्होंने बताया कि जल्द ही संस्था का सदस्यता अभियान चलाया जायगा जो भी साथी हमारे साथ जुड़कर समाज सेवी की मुहिम में कदम उठाना चाहता है वो हमारी टीम के किसी भी साथी 9728622222,7206439557 पर संपर्क कर सकता है

