इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इनसो जिला यमुनानगर चैयरमैन अजय राव द्वारा की गई। कार्यक्रम में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मास्टर राजकुमार सैनी मुख्यातिथि रहे। अजय राव के नेतृत्व में जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर युवाओ ने भारी संख्या में पार्टी को जॉइन किया। इंतजार खान, अंकित सरकार,गोविंद छारी, हर्ष जगूड़ी , विवेक, दीपू सांगीपुर , रोहित संधाला, कुलदीप मंधार, सेठी बाकना, दीपक घेसपुर, शिवा पंडित, पंकज हिरण छपर, हर्ष ऑड, तथा लगभग 500 अन्य युवा दूसरी पार्टी को छोड़कर दुष्यंत चौटाला में अपनी आस्था व्यक्त की।
इस मौके पर अजय राव ने कहा कि आज कर समय में युवाओ के लिए रोजगार उपलब्ध करवाना उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पहली प्राथमिकता है तथा फ्लिपकार्ट कम्पनी द्वारा मानेसर में अपना सबसे बड़ा आपूर्ति केन्द्र स्थापित करने के भाई दुष्यंत चौटाला जी के प्रयास के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इसी सोच को देखकर युवाओ ने पार्टी का हाथ थामा है। इस मौके पर मांगे राम गुंदयानी, ओम प्रकाश लाठर , कमल चमरोरी, जरनैल पंजेटा ,आशीष ताजिकपुर, हर्ष कंग आदि मौजूद रहे।


