हरियाणा:यमुनानगर:-अभाविप यमुनानगर ईकाई ने दिया जिला आयुक्त को ज्ञापन
![]() |
Add caption |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यमुनानगर इकाई ने फरीदाबाद के वल्लभगढ़ में अग्रवाल कॉलेज की छात्रा निकिता को गोली मारकर निर्मम हत्या कर देने के खिलाफ रोष प्रदर्शित करते हुए जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।जिसमें जिला संयोजक राजन गुर्जर,अभाविप के जिला संगठन मंत्री सीताराम केसरी, नगर मंत्री युवराज गुर्जर, सुधांशु, हर्ष, अमन,अंशु अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। अभाविप यमुनानगर के जिला संयोजक राजन गुर्जर ने बताया कि अगर इस घटना पर तुरंत संज्ञान नहीं लिया तो अभाविप यमुनानगर उग्र आंदोलन का रास्ता अपनायेगी।
Jai hind
ReplyDelete