यमूनानगर:-वाहन पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण बढती भीड़भाड़ से व्यापारी बहुत परेशान है।
ग्राहक भी भारी दुविधा से गुजर रहा है।
आमजन व व्यापारी वर्ग की समस्याओं को लेकर उचित पार्किंग व्यवस्था के प्रबंधन के लिए पुलिस प्रशासन व एसडीएम महोदय को उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा ज्ञापन
देकर मांग की गई कि वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाए। जिससे त्योहारी सीजन में व्यापारी अपना सम्मान सुगमता से ग्रहक को बेच सके। और ग्राहक भी सरलता से दुकानों तक समान खरीदने आ सके। इस मौके पर समाजसेवी संजय मित्तल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र बजाज, प्रदेश महासचिव आशीष मित्तल, जिला सचिव दीपक बडौला, जिला सलाहकार अभिराज राणा व संदीप गांधी उपस्थित रहे
निवेदक
संजय मित्तल
92159 99502
समाजसेवी व कार्यकारी अध्यक्ष
उद्योग व्यापार मण्डल हरियाणाUVMH
कन्फैडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स CAIT