Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर, 20 अक्तूबर( )सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब नौनिहालों को लगने वाली वैक्सिन के तापमान की 24 घण्टे निगरानी कर सकेंगे

यमुनानगर, 20 अक्तूबर( )सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब नौनिहालों को लगने वाली वैक्सिन के तापमान की 24 घण्टे निगरानी कर सकेंगे



। जिले में सभी नवजात शिशुओं को खतरनाक बिमारियों से बचाने के लिए लगाई जाने वाली वैक्सिन के तापमान की 24 घण्टे निगरानी करने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आईएलआर, आईसलाईन्ड रपैफरिजरेटर में ईण्वि आईएन, ईलैक्ट्रोनिक वैक्सीन इंटैलिजैंस नैटवर्क टैम्परेचर लॉगर लगाने का कार्य शुरु किया।

उनहोंने बताया कि आईएलआर में ईविन टैम्परेचर लॉगर लगने से वैक्सीन की गुणवत्ता को 24 घण्टे मॉनिटर रखने में मदद मिलेगी और वैक्सिन के तापमान की निगरानी 24 घण्टे रहेगी जोकि पहले दिन में दो बार होती थी। इससे जिले के सभी नौनिहाल उन सभी बिमारियों से जिनका वैक्सिन से बचाव किया जा सकता है, से पूर्णत: सुरक्षित रहेगें। इस महीने के अन्त तक सभी कोल्ड चेन प्वाईंट पर यह टैम्परेचर लॉगर लग जाएंगे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विजय विवेक ने बताया कि जिले में 29 कोल्ड चेन प्वाईंट व एक जिला वैक्सिन स्टोर है जिसमें बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन को रखा जाता है। ईविन ईलैक्ट्रोनिक वैक्सीन इंटैलिजैंस नैटवर्क से पहले ही जिला स्तर के सभी कोल्ड चेन प्वाईंट में रखी गई वैक्सिन की मॉनिटरिगं हो रही है और अब उन वैक्सिन के तापमान की भी 24 घण्टे मॉनिटरिंग की जाएगी। जिसको जिला स्तर के अलावा राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत अधिकारी भी किसी भी समय वैक्सिन की गुणवत्ता व तापमान का अवलोकन कर सकते हैं। इस मौके पर वैक्सिन कोल्ड चेन मैनेजर पंकज ग्रोवर, कोल्ड चेन टैक्निशियन सोहन लाल, एएनएम मंजू देवी व पूनम उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad