थापर कॉलोनी रेज़िडेंट्स वेलफ़ेयर असोसीएशन का हुआ गठन।*
*उद्योगपति आदित्य चावला को बनाया गया प्रधान।*
यमुनानगर:थापर कॉलोनी रेज़िडेंट्स वेलफ़ेयर असोसीएशन की एक बैठक थापर कॉलोनी पार्क में बुधवार को सम्पन्न हुई जिस में नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से आदित्य चावला को असोसीएशन का प्रधान नियुक्त किया गया। रोहताश चौहान को उपप्रधान, अनिल दिलावरी को सचिव और राजु दिलावरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। डॉक्टर अविनाश जैन को असोसीएशन का संरक्षक नियुक्त किया गया। आदित्य चावला ने कहा कि थापर कॉलोनी के विकास और सुरक्षा को अहम प्राथमिकता दी जाएगी और कॉलोनी के निवासी परिवार की तरह एक जुट हो कर रहेंगे और सुख दुःख के भागीदार बनेंगे।
संरक्षक डॉक्टर अविनाश जैन ने कहा कि इस असोसीएशन के माध्यम से सभी त्योहार मिल कर मनाएँगे और मेडिकल आदि कैम्प कॉलोनी के निवासियों की सुविधा के लिए समय समय पर लगाते रहेंगे। डॉक्टर जैन ने कहा कि इस असोसीएशन का गठन अति आवश्यक था ताकि सभी कॉलोनी वासियों की ज़रूरतों का पूर्ण रूप से ख़याल रखा जा सके।
भाजपा यमुनानगर ज़िला अध्यक्ष राजेश सपरा,ज़िला मीडिया प्रभारी सुमीत गुप्ता,भाजपा यमुनानगर मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा ने आदित्य चावला और उनकी टीम को बधाई दी।
बैठक में थापर कॉलोनी के लगभग 100 निवासियों ने भाग लिया। मौक़े पर जुगल ग्रोवर, अमित जैन, राज चावला, जनक कपूर, प्रफ़ेसर मिथीलेश भारद्वाज, पी॰आर॰ बब्बर, अमित नारंग, कालरा जी, जोधा मल चौधरी, विक्की सिंह, अभिनव चावला, ईशा चावला आदि मौजूद थे।


