Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर, 11 नवम्बर( )-उपायुक्त मुकुल कुमार ने अपने कार्यालय में डिस्ट्रिस्ट टास्क फोर्स, पोषण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, महिला सुरक्षा वन इस्टाफ सैंटर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली

यमुनानगर, 11 नवम्बर(  )-उपायुक्त मुकुल कुमार ने अपने कार्यालय में डिस्ट्रिस्ट टास्क फोर्स, पोषण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, महिला सुरक्षा वन इस्टाफ सैंटर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली


। जिसमें सभी विभागों को समन्वय बनाये जाने के लिए कहा गया। 

उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि पोषण अभियान स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक खंड के 28 गांवों में नुकड नाटक कार्यक्रम किए जायेंगे जिनका उदेश्य जनसामान्य में पोषण सही खान-पान के प्रति जागरूक करना है। साथ ही कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए हाथों को धोने सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहन कर निकलने, हाथों को सही से धोने के तरीके बताये जा रहे हैं। 
उप सिविल सर्जन डा. राजेश ने बताया कि इस माह का लिंगानुपात 913 है तथा जिले में 30 पीएनडीटी और 21 एमटीपी रेड की जा चुकी है। शिक्षा विभाग से सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि जिला यमुनानगर में लड़कियों के लिए 99.7 प्रतिशत शौचालयों की व्यवस्था की जा चुकी है। 
बैठक में जिला परिषद के सीईओ नवीन आहूजा,  जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेनू चावला, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ राजेश, सामाजिक कार्यकत्र्ता अलका गर्ग, शिक्षा विभाग से सुपरिंटेंडेंट सुखबीर सिंह, पुलिस विभाग से प्रतिनिधि, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आंचल त्यागी, संरक्षण अधिकारी प्रीति वत्स, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सढ़ौरा सीमा प्रसाद, एआईपीआरओ मनोज पांडेय मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad