यमुनानगर:-स्वराज इंडिया की और से प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन किया गया जिसका एजेंडा 9 नवम्बर सोमवार मुख्यमंत्री आवास का घेराव।
इस अवसर पर मीडिया को जानकारी देते हुए स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा आज पूरे देश मे सरकार के तीन किसान विरोधी कानून है उनके खिलाफ अभूतपूर्व आंदोलन हो रहा है।
पंजाब का आंदोलन सबको दिखाई दे रहा है लेकिन उसके बाहर पूरे देश मे जगह जगह आंदोलन हो रहे है
9 नवम्बर को करनाल में सीएम सिटी में जाकर मुख्यमंत्री के आवास के बाहर किसान दस्तक देंगे चेतावनी देंगे।
और यह सारे कार्यक्रम 26 नवम्बर को दिल्ली चलो की कॉल के साथ पूरे होंगे।
पूरे देश भर के किसान दिल्ली पहुंचेंगे दिल्ली पहुंचकर दिल्ली दरबार पर डेरा डालेंगे
क्योंकि आज यह सरकार किसान पर घेराबंदी कर रही है।
योगेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा
पता नही क्यो हमारे प्रधानमंत्री को चीजे बन्द करने का बड़ा शोंक है
पहले उन्होंने कहा ऐतिहासिक तो नोटबन्दी कर दी, दूसरी बार कहा ऐतिहासिक तो कोरोना वायरस के कारण देशबन्दी कर दी, तीसरी बार ऐतिहासिक कह रहे है तो किसान की मंडी बन्द कर रहे है
तरह तरह से किसान पर बंदिश लगाई जा रही है।
![]() |
| Add caption |


