यमुनानगर: हरियाणा में नकली व सस्ती शराब के बढ़ रहे केस को देखते हुए हरियाणा आबकारी व कराधान विभाग सतर्क है अभी हाल ही में जिले के कई ठेकों से शराब के सेम्पल तक लिए गए ।
व इसी कड़ी में लोगो को सावधान करने हेतु
जिला आबकारी व कराधान उपायुक्त अमित खंगवाल ने कहा यदि आप शराब का सेवन करते है तो किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति(सोर्स) या (अवैध दुकान) से न खरीदे।
यह अक्सर सस्ती शराब कह कर बेची जाती है मगर यह अक्सर जहरीली अथवा जानलेवा सिद्ध हो सकती है । ऐसे किसी भी स्रोत का जो सस्ती अथवा नकली शराब बेचते है पता चलते ही पुलिस को अथवा जिला आबकारी विभाग को सूचित करें। आप चाहेगे तो आपकी पहचान गुप्त रखी जायेगी।