कदम फाउंडेशन द्वारा मनाया गया करवा उत्सव :
रेनू शर्मा बनी करवा क्वीन :कदम फाउंडेशन द्वारा करवा उत्सव का आयोजन रेखा बांगा ट्रस्टी की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर आयोजित किया गया ।जिसमें सभी महिलाओं ने मिलकर कथा की और संस्था की ट्रस्टी रेखा बांगा ने करवा के व्रत के महत्व के बारे में बताते हुय कहा कि इस दिन विवाहित महिलायें सुबह उठकर सरगी लेकर दिन भर निर्जल व्रत रखकर अपनी पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं । रेनु शर्मा ने सभी को कथा सुनाई और फिर थालियां वटाकर पूजा की गई । संस्था की चेयरपर्सन रेखा शर्मा और महिला विंग प्रधान ऋतु मल्होत्रा द्वारा वीडियो कॉल के द्वारा सभी महिलाओं को करवा उत्सव की बधाई दी गई और कोरोना से बचने के नियमों के बारे में जागरूक किया ।
आज के कार्यक्रम में सबसे सुंदर ड्रेस और मेकअप के लिये रेनु शर्मा को करवा क्वीन का खिताब दिया गया । इस अवसर पर अंजू शर्मा,पूजा,हिना वालिया,मीनू चोटानी के साथ साथ काफी संख्या में अन्य महिलाएं मौजूद रही ।