Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर, 28 नवम्बर( )-उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने विशेष अभियान के तहत आज 08 जगाधरी विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 210-211 सामूदायिक केन्द्र सैक्टर- 17 हुड्डïा

यमुनानगर, 28 नवम्बर(    )-उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने  विशेष अभियान के तहत आज 08 जगाधरी विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 210-211 सामूदायिक केन्द्र सैक्टर- 17 हुड्डïा



जगाधरी व मतदान केन्द्र संख्या 212-213 विश्वास पब्लिक स्कूल जगाधरी तथा 09 यमुनानगर विधान सभा क्षेत्र 97-98-99-डी0ए0वी0 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला यमुनानगर व 100-101-102-103 - डी0ए0वी0 गल्र्ज सीनियर सकैण्डरी स्कूल तथा 107-राजकीय उच्च विद्यालय, गोबिन्दपुरी का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित बीएलओज से बातचीत कर आम जनता से प्राप्त होने वाले दावे व आपत्तियों की जांच की।

उपायुक्त ने जिला यमुनानगर में पडऩे वाले 07-सढौरा(अ0जा0), 08-जगाधरी, 09-यमुनानगर, तथा 10-रादौर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की आम जनता को सूचित किया जाता है कि इस समय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिक से अधिक पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में सम्मिलित करवाने के उद्धेश्य से मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण 2021 से सम्बन्धित कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 दिसम्बर 2020 तक आम जनता से दावे तथा आपत्तियाँ प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है। 
उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों को पूर्ण रूप से शुद्ध करने के उद्धेश्य से बी0एल0ओ0 की नियुक्ति की हुई है। ये बी0एल0ओ0 विशेष अभियान की तिथियों 29 नवम्बर 2020 (शनिवार व रविवार) तथा 12 दिसम्बर व 13 दिसम्बर 2020 (शनिवार व रविवार) को अपने-2 मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे तथा इन द्वारा वोटर सूची की पड़ताल की जायेगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का नाम अथवा फोटोग्राफ  मतदाता सूची में गलत है तो उसे शुद्ध करवाया जायेगा। इसके अतिरिक्त यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो उससे नई वोट हेतु फार्म न0 6 भरवाया जायेगा। 
उपायुक्त ने बताया कि 1 जनवरी 2021 को जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है, निर्वाचन क्षेत्र में मामूली तौर पर निवासी है और मतदाता बनने का पात्र है, वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु अपना दावा फार्म न0 6 पर अपनी फोटो लगाकर अपने दस्तावेजों सहित 15 दिसम्बर 2020 तक सम्बन्धित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी/सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के कार्यालय में तथा विशेष अभियान की तिथियों 29 नवम्बर 2020 (रविवार) तथा 12 दिसम्बर व 13 दिसम्बर 2020 (शनिवार व रविवार) को अपने मतदान केन्द्रों (पोलिंग बूथ) पर नियुक्त नामोदिष्ट अधिकारी (बी0एल0ओ0) को दे सकता है। 
 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad