Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

किसानों के समर्थन में बोले हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रंजीत सिंह

किसानों के समर्थन में बोले हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रंजीत सिंह बोले किसानों को हर व्यक्ति ने लूटा, बोले शीघ्र होगा किसानों की समस्या का समाधान अगले बरस तक बिजली का लाइन लास 5% तक रहने की उम्मीद यमुनानगर : हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रंजीत सिंह का कहना है कि किसानों को हर व्यक्ति ने लूटा है उसे कुछ नहीं मिला। उन्हें पहले से लग रहा था कि किसान आंदोलन उठेगा उन्होंने कहा कि अब जल्दी ही कोई रास्ता निकलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों व आम लोगों में खाई लगातार बढ़ रही थी। यमुना नगर पहुंचे बिजली एवं जेल मंत्री रंजीत सिंह ने कहा कि किसान परेशान है उन्हें भी अपनी बात कहने का अधिकार है। इस समय किसान ट्रालियों के नीचे सो रहे हैं, रास्ते बंद हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया में दो से 7% लोग खेती करते हैं जबकि यहां 65% लोग डायरेक्ट या इन डायरेक्ट खेती से जुड़े हुए हैं। और इस समय खेती कोई भी नहीं करना चाहता, लेकिन किसानों के पास कोई ऑप्शन नहीं है ।उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्दी ही इस समस्या का कोई समाधान निकलेगा। रणजीत सिंह बिजली एवं जेल मंत्री वहीं हरियाणा में बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा में 34% लाइन लॉस था और इस समय 14% तक आ चुका है और अगले साल 5% तक होने की उम्मीद है। वहीं उन्होंने जानकारी दी कि हरियाणा में बिजली की अधिकतम खपत 12000 मेगावाट है जबकि अभी खपत 6 से 7000 के बीच में है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में थर्मल एवं सोलर प्लांट लगाने की योजनाएं हैं ।गांवों में सोलर प्रोजेक्ट सस्ते रेट पर लोगों को दिए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना कार्यकाल संभालने के बाद एक इनपुट से पता चला कि पानीपत थर्मल में बड़े अधिकारी बिजली चोरी कर रहे हैं उन्होंने मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद जब रेड की तो 4 s एस ई,3 चीफ इंजीनियर और एक डायरेक्टर फाइनेंस बिजली चोरी में लिप्त पाए गए जिन पर 1-1 लाख का जुर्माना किया गया। वहीं बिजली एवं जेल मंत्री ने जेल के मामले में कहा कि हरियाणा की जेलों में काफी सुधार किए हैं और बहुत से सुधार किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा के डीजीपी व अधिकारियों को उन्होंने आंध्र एवं कर्नाटक के दौरे पर भेजा था जहां की जेल सबसे बढ़िया है। अब हरियाणा में भी जेलों में काफी सुधार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जैसे पंजाब उत्तर प्रदेश की जेल में हैं ऐसी घटनाएं हरियाणा की जेलों में नहीं होती। बिजली एवं जेल मंत्री ने बताया कि हरियाणा में झुके हुए खंबो एवं ढीली तारों को लेकर उन्होंने पहले ही आदेश जारी किए हुए हैं और अभी तक 37 प्रतिशत काम पूरा हो गया है बाकी स्थानों पर भी छतों से गुजर रही तारों को बदला जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad