Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-नगर निगम एरिया में सौ वर्ग गज से अधिक की जमीन में मकान बनाने के लिए वहां पर पौधा लगाना नगर ‌निगम ने अनिवार्य कर दिया है

सौ वर्ग गज जमीन में बिना पौधा लगाए मकान बनाने वाले का नहीं होगा नक्शा पास।। नगर निगम हाउस की पहली बैठक में आए प्रस्तावों पर हुई समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय।। समीक्षा बैठक में मेयर ने अधिकारियों के साथ की 51 प्रस्तावों पर चर्चा।। अधिकतर पास हुए मुद्दों का काम हुआ पूरा, कई मुद्दों पर तुरंत कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश।। यमुनानगर:-नगर निगम एरिया में सौ वर्ग गज से अधिक की जमीन में मकान बनाने के लिए वहां पर पौधा लगाना नगर ‌निगम ने अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना आपका नक्शा पास नहीं होगा। य‌ह फैसला बुधवार को नगर निगम हाउस की पहली बैठक को लेकर हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता महापौर मदन चौहान ने की। इसमें महापौर मदन चौहान, आयुक्त धर्मवीर सिंह (आईएएस) ने अधिकारियों के साथ हाउस की बैठक में आए 51 प्रस्तावों पर अब तक हुई कार्यवाही के बारे में समीक्षा की। पास हुए अधिकतर प्रस्तावों को नगर निगम द्वारा पूरा कर लिया गया। बाकि प्रस्तावों पर महापौर मदन चौहान ने जल्द से जल्द अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव, सीपीओ विपिन गुप्ता, एसई आनंद स्वरूप, सीनियर अकाउंट ऑफिसर एनके बत्रा, कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार, एक्सईएन रवि ऑबरोय, मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन, एमई मृणाल जैयसवाल, एमई मुनेश्वर भारद्वाज, एमई जगबीर मलिक, एमई सुनित कुमार, सहायक देशराज, अजय मौजूद रहे। फर्म के बिल व टाइलों की स्ट्रैंथ रिपोर्ट के बिना पास नहीं होगा ठेकेदार का बिलः-समीक्षा बैठक में महापौर मदन चौहान ने सीनियर अकाउंट ऑफिसर एनके बत्रा को निर्देश दिए कि किसी भी ठेकेदार व ठेका कंपनी का बिल तब तक पास नहीं करें जब तक वह अपने निर्माण कार्यों में फर्म से खरीदे गए सामान का बिल नहीं लगाए। सामान आईएसआई मार्का लगा होना अनिवार्य है। इसके अलावा निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हुई टाईलों व अन्य निर्माण सामग्री की स्ट्रैंथ का ब्योरा नहीं दिया गया हो। उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को ध्यान रखने के निर्देश दिए। निगम कार्यालय समेत चार स्थानों पर बनाए गए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, पार्कों व अन्य स्थानों पर भी बनेंगेः-भूजल स्तर में ऊपर लाने के ल‌िए नगर निगम की ओर से जल संचयन प्रणाली (वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम) बनाने का प्रस्ताव पास किया गया था। इसके तहत नगर निगम कार्यालय, फायर ब्रिगेड समेत चार स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग ‌‌सिस्टम बनाए गए है। महापौर मदन चौहान ने अधिकारियों को पार्कों व ऐसे स्थानों पर जहां बरसात के दिनों में पानी भरता है, उन स्थानों पर भी जल्द से जल्द वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने के निर्देश दिए। नगर निगम अपने बजट से देगा पार्षदों का लेपटॉपः-हाउस की पहली मीटिंग में पार्षदों को लेपटॉप देने का प्रस्ताव पास किया गया था। लेकिन पार्षदों को लेपटॉप देने का सरकार के एक्ट में कोई प्रोवीजन नहीं है। समीक्षा बैठक में महापौर ने अधिकारियों के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की। जिसके बाद सीनियर अकाउंट ऑफिसर एनके बत्रा को पार्षदों को लेपटॉप देने के लिए बजट बनाने के निर्देश दिए गए। अब नगर निगम अपने बजट से पार्षदों को लेपटॉप देने की तैयारी कर रहा है। नोटिस देकर अवैध कब्जे हटाएगा नगर निगमः-नगर निगम की जमीन से अवैध कब्जे हटाने के लिए नगर निगम की ओर से पिछले दिनों ज्वाइंट कमिश्नर बीबी कौशिक की टीम कई वार्डों की निशानदेही करवाई अवैध कब्जे हटवाए थे। बाकी जमीन की भी निशानदेही करवाकर वहां से अवैध कब्जे हटवाने के महापौर मदन चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके लिए जिन नालों पर कुछ लोगों ने स्थाई कब्जा किया हुआ है। उन्हें कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया जाए। कब्जा नहीं हटाने पर अवैध निर्माण को हटवाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad