Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर, 2 दिसम्बर( )-काजल, शिवानी व बुलबुल ने राष्ट्रीय अर्हता परीक्षा जून 2020 यूजीसी नैट पास कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

यमुनानगर, 2 दिसम्बर( )-काजल, शिवानी व बुलबुल ने राष्ट्रीय अर्हता परीक्षा जून 2020 यूजीसी नैट पास कर कॉलेज का नाम रोशन किया। महाराजा अग्रसैन कॉलेज के एमकॉम की तीन छात्राओं काजल, शिवानी व बुलबुल ने विश्वविद्यालयी अनुदान आयोग, नई दिल्ली, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अर्हता परीक्षा जून 2020 यूजीसी नैट पास कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ पी.के बाजपेयी ने बताया कि तीनों छात्राएं अब विश्वविद्यालय कॉलेज में व्याख्याता एसिस्टेण्ट प्रोफैसर के पद पर नियुक्ति हेतु पात्र हो गयी है। कॉलेज गवर्निंग बाडी के प्रधान सुशील गुप्ता, उप प्रधान परवीन गोयल व जनरल सेक्रेटरी डॉ अश्वनी गोयल, ने सभी छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई दी है तथा उनके सुखद भविष्य की कामना की है। कॉलेज प्राचार्य डॉ पी.के बाजपेयी ने अत्यन्त राष्ट्रीय अर्हता परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सभी छात्राओं व उनके शिक्षकों विशेषकर अनिल कुमार व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज का पोस्ट ग्रेजुएट कामर्स विभाग यूजीसी नेट परीक्षा के लिए छात्रों को तैयार कर उत्कृष्ट कार्य रहा है। पिछले वर्ष भी एक छात्रा ने यूजीसी नेट परीक्षा पास की थी। उन्होने सभी छात्राओं के सुखद भविष्य की कामना की है। ज्ञातव्य है कि वर्ष में दो बार यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है आमतौर पर पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद छात्र इसे उत्तीर्ण कर पाते है पर पढ़ाई के दौरान इस परीक्षा को पास करना काफी मुश्किल कार्य है। अत: सभी छात्रायें व शिक्षक इसके लिए विशेष रूप से बधाई के पात्र है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad