यमुनानगर:-एंबुलेंस की व्यवस्था देखने के लिए पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने मॉक ड्रिल कराई
December 03, 2020
0
एंबुलेंस की व्यवस्था देखने के लिए पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने मॉक ड्रिल कराई।
जिसमें अलग-अलग प्वाइंटों पर एंबुलेंसों को कॉल कर बुलाया गया। दिनांक 27.11.2020 को उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में रोड सेफ्टी बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने एंबुलेंस की कार्यप्रणाली बारे मॉक ड्रिल का निर्णय लिया गया था। दिनांक 01.12.2020 को पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार रोड सेफ्टी काउंसिल के सुशील कुमार आर्य की देखरेख में यह मॉक ड्रिल कराई गई। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि चार अलग-अलग जग्हों पर मॉक ड्रिल कराई गई थी। इनमें भंभौली बस स्टैंड क्रासिंग पर आठ बजकर 41 मिनट पर एंबुलेंस को बुलाया गया। जो 24 मिनट में पहुंची। एंबुलेंस में न तो फस्र्ट एड बॉक्स था और न ही हेल्पर था। सुढैल क्रोसिंग पर भी आठ बजकर 41 मिनट पर एंबुलेंस को बुलाया गया। यहां एंबुलेंस निर्धारित समय 14 मिनट में पहुंची। फस्र्ट एड व हेल्पर टीएमटी भी एंबुलेंस में था।एमटी करेहडा जठलाना रोड
क्रोसिंग पर आठ बजकर 39 मिनट पर एंबुलेंस के लिए कॉल की गई। पीएचसी नाहरपुर से नौ मिनट में एंबुलेंस पहुंची। इसी तरह से पाबनी बस स्टैंड पर आठ बजकर 40 मिनट पर कॉल की गई। 20 मिनट मे एंबुलेंस पहुंची। हालांकि एंबुलेंस में न तो फस्र्ट एड था और न ही हेल्पर टीएमटी था। इस मॉक ड्रिल में सुशील कुमार आर्य द्वारा अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को पेश की जिसमें एंबुलेंस की कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ बनाने के लिए उपायुक्त महोदय वा सिविल सर्जन से पत्राचार किया गया है। हमारी कोशिश है कि सड़कों पर हादसे कम से कम हो।पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि सड़क पर हादसों को रोकना हमारी
प्राथमिकता है। हमारी कोशिश है कि सड़कों पर हादसे कम से कम हो। रोड सेफ्टी की बैठक में भी इससे संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई थीसमय-समय पर रोड सेफ्टी बैठक का आयोजन किया जाएगा। अब धुंध का मौसम आ गया है ऐसे में वाहन चालक सुबह जल्दी निकलने से बचें। वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर रखें। ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर भी इस बारे में प्लान की बनाई जा रही है जिससे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
Tags

