यमुनानगर/बिलासपुर:-खंड समन्वयक केंद्र बिलासपुर में एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल की अध्यक्षता में खंड बिलासपुर, सढौरा व छछरौली के सभी केंद्राध्यक्षशो, बीआरपी, एबीआरसी की सक्षम रिव्यू मीटिंग ली
। एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल ने बैठक में विस्तार से जानकारी लेते हुए की बच्चे घर पर रहकर अवसर एप व दीक्षा ऐप के माध्यम से पढ़ रहे हैं, बोर्ड रिजल्ट का पिछले वर्षों का विश्लेषण किया गया और आगामी वर्ष में बोर्ड रिजल्ट को कैसे बेहतर बनाया जाए उस पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा बैठक में सप्ताहिक प्रतियोगिता जो शुक्रवार व शनिवार को होती है उसमें बच्चों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए ताकि बच्चों की प्रतिभागीता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों के माता-पिता के पास अध्यापक घर-घर जाकर बच्चों की पढ़ाई के बारे में विचार विमर्श करें और पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करें।
उन्होंने कहा कि की मॉनिटरिंग को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए और 10वीं, 11वीं व 12वीं के बच्चों को उम्मीद पोर्टल के बारे में बताया जाए ताकि बच्चों को अपने कैरियर के संबंध में पता चल सके।
सक्षम रिव्यू मीटिंग में सीएमजीजीए आकांक्षा सागवान, शिक्षा अधिकारी बिलासपुर श्री परमजीत गर्ग, खंड शिक्षा अधिकारी सढौरा जय सिंह , खंड शिक्षा अधिकारी छछरौली कैलाश कुमारी व सभी खंडों के बीआरपी व एबीआरसी भी उपस्थित थे।