Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-समय-समय पर जल की गुणवत्ता की जांच करते रहना चाहिए - रजनी गोयल

यमुनानगर:-समय-समय पर जल की गुणवत्ता की जांच  करते रहना चाहिए - रजनी गोयल


यमुनानगर:-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं  जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के सौजन्य से छछरौली में 15 जल एवं सीवरेज समिति ग्राम पंचायतों का क्षमता संवर्धन सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सलाहकार रजनी गोयल ने की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पंच आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, पंप ऑपरेटर को संबोधित करते हुए  कहा की समय-समय पर जल की गुणवत्ता की जांच  करते रहना चाहिए, ताकि हमें पता चल सके कि हम शुद्ध पानी पी रहे हैं या नहीं। इस अवसर पर सभी को पानी को जांचने के लिए फील्ड टेस्टिंग वितरित की गई और उन्हें जांचने की विधि बताई। उन्होंने बताया कि पानी का सैंपल ठीक नहीं आता तो घबराने की आवश्यकता नहीं,  क्योंकि कई बार  कहीं लीकेज होने की वजह से भी सैंपल  ठीक नहीं आता, इसकी आप रीसैंपल लैब से करवाइए और छछरौली के सब डिवीजन कार्यालय में विभाग की लैब है। वहां पर आप अपने पानी की जांच निशुल्क करवा सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित पंप ऑपरेटर को केमिस्ट  प्रदीप भल्ला ने पानी में क्लोरिनेशन की विधि के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि  पानी में क्लोरीननेशन नियमित रूप से करें।  रिसोर्स पर्सन लखविंदर सिंह ने जल एवं सीवरेज समिति के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। प्रोजेक्टर द्वारा जल संरक्षण पर आधारित लघु फिल्में दिखाई गई, जिसे सभी ने सराहा । इस अवसर पर जेई संजीव कुमार, बीआरसी राजवीर सिंह, अशोक कुमार आदि उपस्थित  रहे।

कैप्शन : उपस्थित समिति के सदस्यों को फील्ड टेस्टिंग किट वितरित करती जिला सलाहकार रजनी गोयल एवं उपस्थित समिति सदस्य

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad