यमुनानगर:बाल कल्याण समिति ने किया बालकुंज छछरौली का निरीक्षण
।
यमुनानगर:बाल कल्याण समिति जिला यमुनानगर ने निरीक्षण के दौरान बालकुंज छछरौली में रह रहे बच्चों से मुलाकात की और उन्हें उपलब्ध हो रही सुविधाओं के बारे में बातचीत की। बाल कल्याण समिति चेयरपर्सन प्रीति जौहर ने बताया कि बालकुंज छछरौली में रह रहे बच्चों से उनकी पढ़ाई एवं उन्हें वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में बातचीत की। चेयरपर्सन प्रीति जौहर ने बताया कि बालकुंज में हरियाणा सरकार की तरफ से बच्चों के लिए निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बालकुंज में रहने वाले बच्चों को सभी सुविधाएं सही समय पर मिलती रहे इसलिए समय-समय पर निरीक्षण किया जाता रहा है और यह निरीक्षण आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा। समिति ने वहां रह रहे बच्चों से बातचीत की व उन्हें मास्क पहनने व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहने को कहा। बाल कल्याण समिति जिला यमुनानगर सदस्य अलका गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति ने निरीक्षण में छात्रावास, मैस, कंप्यूटर रूम आदि जगहों की निरीक्षण किया गया व बालकुंज प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देशों दिए गए। इस दौरान मौके पर अलका गर्ग,सदस्य पवन बटार,रेणु रानी, बालकुंज इंचार्ज मोना चौहान, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आंचल शर्मा, मोनिका, खुशबू,प्रीति, दीपिका आदि उपस्थित थे