यमुनानगर:-सरस्वतीनगर:-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्यालबा में प्रधानाचार्य हुक्क सिंह की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया
।विद्यालय में छुआछुत समाज के लिए अभिशाप विषय पर ,निबन्ध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कावाया गया।वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वंशिका,द्वितीय दिव्या एवं तृतीय स्थान पर महक रही इसी प्रकार निबन्ध लेखन में प्रथम स्थान सीमा,द्वितीय स्थान प्रीतम तथा तृतीय स्थान पर डिम्पल रही।इस पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद चेयरमैन सोहन लाल गोयल तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी अरिसूदन शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अरिसूदन शर्मा ने कहा कि छुआछुत समाज के लिए एक अभिशाप है।स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिधि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया।इस मौके पर सुरेन्द्र कुमार,विजय सिंगला,सतीश कुमार,अमित कुमार ,सन्दीप कुमार,विजय सिंह ए.बी.आर.सी.आदि मौजूद रहे।