यमुनानगर:-उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के साथ-साथ लोगों को धुंध के मौसम में दुर्घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों के प्रति भी जागरूक करें
।
उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धुंध के मौसम में वाहन चालकों के लिए अधिक ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने पुलिस व जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सामाजिक संगठनों को साथ लेकर वाहनों पर रिफलैक्टर लगवाने का अभियान लगातार चलाए। इसके अलावा वाहनों पर धुंध में रोशनी के लिए लगाए जाने वाले लाईटो के लिए भी वाहन चालकों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि धुंध के मौसम में सड़कों पर लगी सफेद पट्टïी वाहन चालक के लिए काफी मददगार साबित होती है और लोक निर्माण विभाग, नगर-निगम व सड़क निर्माण से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी उन सड़कों पर यह पट्टïी व कैट वाई लगवाना सुनिश्चित करें जहां यह अभी नही लगी है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बैठक के दौरान पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि गन्ना, लकड़ व चारा इत्यादि लेकर सड़क पर चलने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ-साथ इस तरह के अन्य वाहनों पर रिफलैक्टर लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यातायात नियमों की पालना दृढता से सुनिश्चित करवाए और समय-समय पर निरीक्षण भी करें। उन्होंने सभी एसडीएमस को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा को लेकर हर सप्ताह समीक्षा बैठक कर रिपोर्ट करें।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने निर्देश देते हुए कहा कि जिला में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के स्थलों पर इस बात की समीक्षा करें कि दुर्घटना होने का क्या कारण था। उन्होंने कहा कि यदि सड़क में तकनिकि खामियों के कारण ऐसी कोई दुर्घटना होती है तो तुरंत सम्बंधित विभाग को इसकी सूचना दें ताकि दुर्घटना की पुन:आवर्ती को रोका जा सकें। उन्होंने बिना हेलमेट के वाहन चालको के चालान करने के निर्देश दिए।
सचिव आरटीए एवं सदस्य सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति भारत भूषण कौशिक ने बताया कि ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा दिसम्बर के पहले सप्ताह में सरस्वती शूगर मिल में लगभग 700 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफलैक्टर लगाए गए। दूसरे सप्ताह में लक्कड़ मण्डी मंडौली में 600 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर तथा लगभग 300 ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफलैक्टर टैप लगाए गए है। इसके अलावा तीसरे सप्ताह में लगभग 600 मैक्सी कैब व ऑटो रिक्शा पर रिफलैक्टर टैप लगाए गए। उन्होंने बताया कि ट्रासपोर्ट विभाग द्वारा नवम्बर 2020 में 156 ओवरलोड गाडिय़ों के चालान किए गए व चालान कर 51 लाख 76 हजार 50 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। इसीप्रकार दिसम्बर 2020 में 58 ओवरलोड गाडिय़ों के चालान किए गए और चालान कर 30 लाख 52 हजार 800 रूपये जुर्माना वसूला गया।
इस अवसर पर सचिव आरटीए एवं सदस्य सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति भारत भूषण कौशिक, रादौर के एसडीएम सुशील कुमार, जगाधरी के एसडीएम दर्शन कुमार, डी.एस.पी. ट्रैफिक सुरेन्द्र कौर, मैम्बर स्टैट काउंसिलिंग एडवोकेट सुशील आर्य, कार्यकारी अभियंता मार्किटींग बोर्ड अतुल प्रकाश, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राजकुमार, एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।