यमुनानगर:-किराये के मकान में बर्तन व्यापारी ने लगा फंदा, मौत
- फंदे पर लटका था व्यापारी का शव, मोबाइल कैमरे की चल रही थी वीडियो
यमुनानगर:-किराये के मकान में बर्तन व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही उसका मोबाइल भी पुलिस को बरामद हुआ। जिसके कैमरे से वीडियो बन रही थी। उसके पिता ने बेटे को फंदे पर लटका देखा तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी। मौके पर पुलिस पहुँच गई और शव को पंखे से उतारा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया।मृतक के मेमरे भाई बाडी ने बताया कि जगधरी के डीडी अग्रवाल स्कूल के नजदीज कालोनी निवासी सचिन बंसल अपने माता-पिता से अलग किराये के मकान में जगाधरी में ही रहता था और बर्तनों का व्यापार करता था। उसके दो भाई है और उसकी पत्नी 1 साल से जर्मनी में रहती है और वहां पर वह सर्विस करती है। मृतक सचिन के पास एक 5 वर्ष की बेटी है, जो अपने नाना के घर रहती है। सुबह सचिन का पिता उसे देखने उसके किराये के मकान में गया तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सचिन ने पंखे पर लटक कर आत्महत्या करते समय अपने सामने मोबाइल रखकर वीडियो भी बनाया। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया । मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और आत्महत्या का भी कोई कारण का पता नही लगा है। मौके पर फोरेसिंग टीम को बुलाया गया, जिन्होंने आस पास से तथ्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। जगाधरी थाना प्रभारी सुभाष चंद का कहना है कि इस मामले में परिजनों के बयान 174 की कार्यवाही की गई है। किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है। जो मोबाइल बरामद हुआ है, उसकी जांच की जा रही है।

