यमुनानगर, 13 दिसम्बर( )-औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर में कमांडिग ऑफिसर एपी कोशिक 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाडा मनाया गया
December 13, 2020
0
यमुनानगर, 13 दिसम्बर( )-औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर में कमांडिग ऑफिसर एपी कोशिक 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाडा मनाया गया। स्वच्छता पखाडा के अन्र्तगत आईटीआई यमुनानगर एनसीसी यूनिट ने पलोगिंग दिवस मनाया जिसका शुभारम्भ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अक्षय कुमार एवं एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट निर्मल कुमार ने किया। संस्थान में लेफ्टिनेंट निर्मल कुमार ने कैडेट्स को सम्बोधित किया। उन्होंने पलोगिंग का अर्थ जॉगिग व सैर करते समय भूमि से कूडा उठाना व सभी कैडेट्स को पलोगिग्स को अपने-अपने गांव व इलाको में प्रचलित करवाने के लिए प्रेरित किया ताकि वातावरण स्वच्छ व लोग स्वस्थ रहे। इस मौके पर संस्थान द्वारा रैली निकाली गई। रैली के दौरान 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर के सुबेदार संतोख सिंह, अधीक्षक सुधीर यश मदान व अनुदेशक उपस्थित थे।
Tags



