यमुनानगर, 13 दिसम्बर( )-उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम जनवरी 2021 को अर्हता की तिथि मानकर जिला के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है
December 13, 2020
0
यमुनानगर, 13 दिसम्बर( )-उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम जनवरी 2021 को अर्हता की तिथि मानकर जिला के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में विशेष अभियान के तिथियां 28 व 29 नवम्बर 2020 तथा 12 व 13 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गई।
मुकुल कुमार ने बताया कि विशेष अभियान की तिथियों को जिला के सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओज द्वारा आम जनता से मतदाता सूचियों बारे दावे एवं आत्तियां प्राप्त की गई। उन्होंने बताया कि 12 दिसम्बर 2020 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा चण्डीगढ़ मुख्यालय से आई टीम राकेश कालड़ा अधीक्षक व अन्य द्वारा 08-जगाधरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र 212 व 213 विश्वास पब्लिक स्कूल जगाधरी, मतदान केन्द्र 137 व 138 भगवान परशुराम पब्लिक स्कूल, मतदान केन्द्र 206 व 208 राजकीय प्राथमिक पाठशाला जगाधरी, मतदान केन्द्र 209 सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-18 हुड्डïा, मतदान केन्द्र 214 कार्यालय भूमि परीक्षण व मतदान केन्द्र 215 कार्यालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग आदि मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जिसमें सभी बीएलओज उपस्थित पाए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 09 यमुनानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र नम्बर-107 राजकीय उच्च विद्यालय गोविंदपुरी, मतदान केन्द्र 48 व 49 राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुरा, मतदान केन्द्र 50 हनुमान मंदिर धर्मशाला रामपुरा, मतदान केन्द्र 51व 53 लालद्वारा धर्मशाला रघुनाथपुरी, मतदान केन्द्र 54 व 55 देव शक्ति हाई स्कूल रघुनाथपुरी आदि मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जिसमें सभी बीएलओज उपस्थित पाए गए। टीम द्वारा सम्बन्धित बीएलओज से मतदान केन्द्रों पर आम जनता से प्राप्त होने वाले दावे तथा आपत्तियों की जांच भी की गई।
Tags


