यमुनानगर:केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 काले कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर सैंकडों किसान अपने ट्रेक्टरॉ पर झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे
December 14, 2020
0
यमुनानगर:केंद्र सरकार द्वारा पारित 3 काले कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर सैंकडों किसान अपने ट्रेक्टरॉ पर झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर किसानों के साथ-साथ उनके समर्थन में विपक्षी पार्टियों के नेता, सरकारी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि व वकील भी संयुक्त रूप से धरना स्थल पर पहुंचे। और दोपहर से शाम तक शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के निवास पर भी धरना जारी रखने की बात कही । आज सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में किसान अपने ट्रेक्टरॉ पर झंडे लगाकर पहुंचे। और सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर कांग्रेस विधायक रादौर से बीएल सैनी, पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं कांग्रेस के अकरम खान, साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला के अलावा भारतीय किसान यूनियन संघ के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर, संजू गुंडियाना, अकाली दल से बलदेव सिंह कायमपुरी, आप पार्टी से इन्द्रजीत सिंह,अनिल प्रजापति व जिला प्रधान नरेशपाल, जिला बार एसोसिएशन से एडवोकेट साहब सिंह गुर्जर, सर्व कर्मचारी संघ से गुलशन भारद्वाज, सीटू से जरनैल सांगवान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी नेताओं ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून वापसी लेने की मांग की । कांग्रेस पार्टी के रादौर से विधायक बी एल सैनी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश के अन्नदाता के ऊपर जबरदस्ती काले कृषि कानून थोपें है। यह सरकार किसान विरोधी है। और अपने चंद कार्पोरेट दोस्तों अदानी, अंबानी जैसों को लाभ पहुंचाने के नाम पर यें बिल लाएं गए है। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खडी है। और जब तक सरकार इन 3 काले कृषि कानूनों को वापसी नहीं लेगी। तब तक कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होने कहा कि सरकार किसान, व्यापारी विरोधी है। आज देश की अर्थव्यवस्था और उद्योग पूरी तरह से चौपट हो चला है। मोदी सरकार हर वर्ष 2 करोड बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने की बात कहती थी। लेकिन आज सारे सरकारी संस्थान अदानी और अंबानी को बेचने पर लगी है। आज पैट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहें है। मध्यम वर्ग और गरीब आदमी पूरी तरह से टूट चुका है। हमारी पार्टी किसानों के हित में खड़ी है। और आगे भी खडी रहेंगी। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने कहा कि सरकार जब तक यें बिल वापिस नही लेती। तब तक यह आन्दोलन इसी तरह से चलता रहेंगा। केन्द्र सरकार पूरी ईमानदारी से अपना पक्ष नही रख रही है। और सरकार की मंशा इस आन्दोलन को लंबा खीचना है। ताकि किसानों के संगठनों को तोड़ा जा सकें । अब किसानों की केन्द्र सरकार से आरपार की लड़ाई जारी है। और आगे भी जारी रहेंगी। इस मौके पर अन्य विपक्षी पार्टियों व कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने भी अपने संबोधन में केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानूनों के विरोध अपनी बात कही । और दोपहर के बाद जिला सचिवालय से जुलूस के रूप में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के निवास पर शाम तक धरना देने की बात कही।
Tags