यमुनानगर, 1 दिसम्बर( )-सिविल सर्जन डा. विजय दहिया की अध्यक्षता में मुकन्द लाल सिविल अस्पताल यमुनानगर, सिविल अस्पताल जगाधरी, ई0एस0आई0, सरस्वती नगर, सढौरा एवं प्रताप नगर में तीन दिवसीय एड्स जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई
December 01, 2020
0
यमुनानगर, 1 दिसम्बर( )-सिविल सर्जन डा. विजय दहिया की अध्यक्षता में मुकन्द लाल सिविल अस्पताल यमुनानगर, सिविल अस्पताल जगाधरी, ई0एस0आई0, सरस्वती नगर, सढौरा एवं प्रताप नगर में तीन दिवसीय एड्स जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर दो वाहनों को जो कि पूरे जिले में एड्स जागरूकता के लिये प्रचार करेंगे, उनको सिविल सर्जन डा0 विजय दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डा0 विजय दहिया ने बताया कि हमारा यह जागरूकता अभियान तीन दिन तक सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर चलाया जायेगा और हमारी टीमें जिला जेल, पुलिस विभाग, कृषि विभाग, रेडक्रास सोसायटी, शूगर मिल एरिया, वीटा प्लांट बिलासपुर, टोल प्लाजा में टैस्टिंग एवं जागरूकता कैंप लगायेंगी। उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमित रक्त चढाने, संक्रमित सूई के प्रयोग से, असुरक्षित यौन संबंध से व एचआईवी संक्रमित मां से उसके होने वाले बच्चे को हो सकता है। एचआईवी संक्रमण के फैलने की सबसे अधिक संभावना हमारे समुदाय के हाई रिस्क ग्रुप में होती है। जैसे आई.डी.यूज (इंजैक्टिव ड्रग यूजर) एफ.एस.डब्लयु (फीमेल सैक्स वर्कर) एम.एस.एम. (मैन सैक्स विद मैन) जो कि एचआईवी होने के हाई रिस्क गु्रप हैं।
उन्होंने बताया कि हाथ मिलाने से, साथ बैठने से, एक दूसरे के कपडे इस्तेमाल करने से, ऑफिस या स्कूल में साथ काम करने से, मच्छर के काटने से एचआईवी एड्स नहीं फैलता। इस अवसर पर डा. चारू कालरा उप सिविल सर्जन एड्स ने बताया कि एचआईवी की जांच एकीकृत जांच एवं सलाह केन्द्र में मुफ्त में की जाती है, जो कि आई.सी.टी.सी. केन्द्र मुकन्द लाल सिविल अस्पताल यमुनानगर, सिविल अस्पताल जगाधरी, ईएसआई, सरस्वती नगर, सढौरा एवं प्रतापनगर में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच जरूरी है, जिससे कि उनकी एचआईवी स्थिति का पता चल सके। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में अभी तक एचआईवी के 12871 टैस्ट किये जा चुके हैं, जिसमें से 47 व्यक्ति एचआईवी संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल यमुनानगर के लिंक ए.आर.टी. सैंटर में 200 मरीजों को एचआईवी की दवाई दी जा रही है।
इस अवसर पर सिविल अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार, डा. पुनीत कालडा, डा. विपुल गोयल, डा. शिबा, डा. अश्विनी, डा. निशा गुरावा, बोबेश पंजेटा, आई.सी.टी.सी. काउंसलर दीप चन्द व सोनाली शर्मा, दीप्ती शर्मा, मितलेश शर्मा, हरपाल सिंह, मितंरपाल व अस्पताल का अन्य स्टॅाफ मौजूद रहे।
Tags
