यमुनानगर, 1 दिसम्बर( )-नेहरू युवा केंद्र यमुनानगर द्वारा विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन रेडक्रॉस सोसायटी यमुनानगर के सहयोग से जिला युवा समन्वयक प्रितेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया
December 01, 2020
0
यमुनानगर, 1 दिसम्बर( )-नेहरू युवा केंद्र यमुनानगर द्वारा विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन रेडक्रॉस सोसायटी यमुनानगर के सहयोग से जिला युवा समन्वयक प्रितेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रितेश कुमार द्वारा युवाओं को एड्स के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रेडक्रॉस सोसाइटी से प्रोजेक्ट ऑफिसर शबनम खान थी। इस कार्यालय में इस कार्यक्रम में युवाओं को राष्ट्रीय स्वयं सेवकों अक्षय कुमार, दीपक कुमार, ज्योति बाला, आरती देवी, रजनी देवी, राजेश, नीलम वर्मा आदि ने बढ़ चढक़र भाग लिया।
Tags

