यमुनानगर, 1 दिसम्बर( )- हरियाणा की शैक्षणिक व सामाजिक उन्नति के लिए चलाई जा रही डॉ. बी.आर अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2020-21 के लिए अनुसूचित जाति, पिछड़ा, विमुक्त जाति, घूमंतू, अर्धघूमंतू एवं टपरीवास जाति के विद्यार्थी 15 दिसम्बर 2020 तक आवेदन कर सकत हैं
December 01, 2020
0
यमुनानगर, 1 दिसम्बर( )- हरियाणा की शैक्षणिक व सामाजिक उन्नति के लिए चलाई जा रही डॉ. बी.आर अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2020-21 के लिए अनुसूचित जाति, पिछड़ा, विमुक्त जाति, घूमंतू, अर्धघूमंतू एवं टपरीवास जाति के विद्यार्थी 15 दिसम्बर 2020 तक आवेदन कर सकत हैं। यमुनानगर के जिला कल्याण अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि पिछड़ा व अनुसूचित जाति वर्ग के जिन विद्यार्थियों की पारिवारिक वार्षिक आय 4लाख रूपए से कम है वे एससीबीसी हरियाणा डॉट कॉम वेबसाईट पर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. बी आर अम्बेडकर छात्र संशोधित योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाका 15 दिसम्बर 2020 कर दी गई है। इस योजना में मैट्रिक, बारहवीं व स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं को उनकी मैरिट के आधार पर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिउए स्कॉलरशिप दी जाती है। विद्यार्थी को कक्षा या पाठ्यक्रम अनुसार आठ हजार रूपये से बारह हजार रूपए वार्षिक छात्रवृत्ति की राशि मिलती है। इस बारे में कोई भी सूचना जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01732-237859 से प्राप्त की जा सकती है। आवेदन के साथ विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो, विद्यार्थी के बैंक खाता की प्रति, मार्च 2020 में उत्तीर्ण की गई कक्षा कर प्रति , वर्तमान संस्थान का पहचान पत्र व 4लाख से कम वार्षिक आय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
Tags

