Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:उपायुक्त मुकुल कुमार ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग यमुनानगर से जिले में फसल बीमाकर्ता बजाज अलियाईंज बीमा कम्पनी के फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया

यमुनानगर, 14 दिसम्बर( )-उपायुक्त मुकुल कुमार ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग यमुनानगर से जिले में फसल बीमाकर्ता बजाज अलियाईंज बीमा कम्पनी के फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया, जोकि जिले के सभी गांवो में फसल बीमा के बारे में किसानों को जागरूक करने का कार्य करेगी। उपायुक्त ने बताया कि जिला यमुनानगर के सभी किसान को सूचित किया जाता है कि रबी सीजन की फसले जैसे कि गेंहूॅ, जौ, सरसो, चना व सूरजमुखी का फसल बीमा करवाने की अंतिम 31 दिसम्बर 2020 है उससे पहले इच्छुक किसान अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसलों गेंहूॅ, जौ, सरसो, चना व सूरजमुखी का एक एकड़ का बीमा करवाने के लिए क्रमश 390 रूपये गेंहूॅ, 255 रूपये जौ, 262.50 रूपये सरसों, 195 रूपये चना तथा 255 रूपये सूरजमुखी के लिए देने होंगे। इसके अलावा जो गैर ऋणी/कोई भी किसान अपनी उपरोक्त दी गई फसलों का बीमा करवाने के इच्छुक है, वो अपने सम्बन्धित बैंक, उप कृषि निदेशक यमुनानगर के कार्यालय में बजाज अलियाईंज बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि अथवा अपने नजदीक के कोमन सर्विस सैन्टर (सी0एच0सी0) से सम्पर्क कर सकते है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि खरीफ 2020 से ऋणी किसानों के लिए भी सरकार ने फसल बीमा योजना को अनिवार्य से ऐच्छिक कर दिया है। इसलिए इस सीजन में जो ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहता है उसे अपने ऋण दाता बैंक में 24 दिसम्बर 2020 तक लिखित में घोषणा पत्र देना होगा अन्यथा बैंक द्वारा अपने अभिलेखानुसार उसका बीमा कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए आधार कार्ड की प्रति, स्वयं के नाम पर भूमि रिकार्ड/खतौनी की प्रति, सक्रिय बचत खाता की प्रति जिस पर खाता संख्या व आईएफएससी कोड साफ अंकित हो तथा स्वप्रमाणित बुआई प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि गैर-ऋणी किसान बीमा करवाने के लिए उपरोक्त दस्तावेजो के साथ जन सेवा केन्द्र/उप कृषि निदेशक के कार्यालय/बैंक शाखा, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से अथवा बीमा कम्पनी के टोल फ्री नं0 18001802117 पर सम्पर्क कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad