यमुनानगर:हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन यमुनानगर एवं हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सौजन्य से नई अनाज मंडी जगाधरी के प्रांगण में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारम्भ उपायुक्त मुकुल कुमार ने किया
December 15, 2020
0
यमुनानगर:हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन यमुनानगर एवं हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सौजन्य से नई अनाज मंडी जगाधरी के प्रांगण में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारम्भ उपायुक्त मुकुल कुमार ने अपने कर कमलों से किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला मिशन निदेशक हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन नवीन कुमार आहूजा, जगाधरी के एसडीएम एवं मंडी प्रशासक दर्शन कुमार, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड यमुनानगर के कार्यकारी अभियंता अतुल प्रकाश गर्ग, मार्किट कमेटी जगाधरी के सचिव ऋषि राज, जिला विकास एवं पंचायत अधिकरी शंकर लाल गोयल, जिला राजस्व अधिकारी अभिषेक बिबियान, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हरदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी, खण्ड जगाधरी की हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला कल्स्टर लेवल फैडरेशन स्वयं सहायता समूह नई लहर की महिला सदस्याएं उपस्थित थी।
अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारम्भ करते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि इस कैंटीन में किसानों, मजदूरों व अन्य जरूरतमंद लोगों को प्रात: 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक केवल 10 रूपये प्रति थाली स्वादिष्टï भोजन उपलब्ध होगा और महिला स्वयं सहायता समूह को प्रति थाली हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 15 रूपये प्रति थाली प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भोजन की थाली में चार रोटियां, चावल, सब्जी व दाल उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं हरियाणा सरकार की यह एक विशेष योजना है कि सभी मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन खोली जाएं और हरियाणा के अम्बाला, कुरूक्षेत्र व अन्य जिलों में यह कैंटीने सफलतापूर्वक चलाई जा रही हैं जहां पर प्रतिदिन पहुंचकर कोई भी मजदूर किसान व अन्य जरूरतमंद व्यक्ति 10 रूपये में भर पेट खाना खा सकता है। उन्होंने महिलाओं के स्वयं सहायता समूह नई लहर की महिला सदस्यों का आह्वाहन कि वे भोजन की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। यह भोजन किसानों के साथ-साथ आम नागरिकों के लिए भी उपलब्ध होगा। मांग के अनुरूप खाने की मात्रा बढ़ाई जाती रहेगी।
अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारम्भ करने के उपरांत उपायुक्त मुकुल कुमार व अन्य अधिकारियों ने 10-10 रूपये का टोकन कटवाकर भोजन का आनंद लिया।
Tags
