यमुनानगर:लापता युवक का शव नहर से हुआ बरामद
December 15, 2020
0
यमुनानगर:लापता युवक का शव नहर से हुआ बरामद
-पिता ने बताया कि इन्हीं दिनों एक साल पहले मृतक की माता का भी हुआ था देहांत
यमुनानगर, 14 दिसंबर (): आवर्धन नहर के टोडरपुर पुल पर अज्ञात युवक की पहचान सोमवार को नागरिक अस्पताल के शवगृह में परिजनों द्वारा की गई। मृतक की पहचान हर्ष निवासी चिट्टा मन्दिर मधु कालोनी के रूप में हुई । मृतक के पिता अरुण ने बताया कि उसका स्कूली बैग बनाने का काम है और उसके परिवार में केवल दो बेटे थे। बड़ा बेटा हर्ष 4 दिसम्बर को घर पर नही आया था। जिस की काफी तलाश करने और रिश्तेदारों से पूछताछ करने के बाद इसकी गुमशुदगी की शिकायत सदर यमुनानगर पुलिस में दी गई थी। आज सदर यमुनानगर पुलिस से सूचना मिलने पर नागरिक अस्पताल के शवगृह में आकर उन्होंने शव को पहचान की । मृतक के पिता अरुण ने बताया कि 1 वर्ष पहले इन्हीं दिनों में उसकी पत्नी का भी देहांत हो गया था। सदर थाना यमुनानगर के जांच अधिकारी सुभाष ने बताया परिजनों की शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और उनके बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Tags

