यमुनानगर, 31 दिसम्बर( )- उपायुक्त एवं जिला युवा सलाहकार समिति के अध्यक्ष मुकुल कुमार द्वारा प्रितेश कुमार जिला युवा अधिकारी एवं सदस्य सचिव जिला युवा सलाहकार समिति, अन्य जिला प्रशासन के अधिकारियो तथा युवा मंडलो के अध्यक्ष व राष्ट्रीय युवा कोरो की उपस्थिति में राष्ट्रीय जल मिशन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम *कैच दी रेन व्येर इट फॉल, वैन इट फाल* कार्यक्रम का जिला स्तर पर शुभारंभ किया गया
। उपायुक्त द्वारा सभी को संबंधित आईईसी मैटिरियल बांटा गया तथा जल संरक्षण के लिए जल शपथ दिलाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने सबको अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।


