यमुनानगर, 31 दिसम्बर( )- हरियाणा स्टेट टास्क फोर्स के मेंबर एवं पोंड अथॉरिटी के मेंबर तेजिंदर सिंह तेजी की अध्यक्षता में शंकर गोयल जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी यमुनानगर की सह अध्यक्षता में पंचायती राज एवम जुड़े स्वच्छता अभियान की टीम ने मीटिंग हाल में बैठक
ली जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इस अभियान को सफल बनाने बारे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया । स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आने वाले स्वच्छता से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिए कि वह गांव में स्वच्छता के लिए सजगता से काम करें। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान के तहत गांव में पॉलिथीन का प्रयोग न करें इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इसके लिए पॉलिथीन का प्रयोग करने से होने वाले नुकसान के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि गांव में जो भी प्लास्टिक वेस्ट मिलता है उसको ग्रामीण स्वीपरों से इकठ्ठा करवाकर कलस्टर अनुसार बने कचरा शैड में डलवाना सुनिश्चित किया जाए। गांव में पंचायतों द्वारा एक स्थान पर कचरा इकठ्ठा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कचरे को दो जगह इकठ्ठा किया जा रहा है जिसमें से एक जगह सूखा व एक जगह गीला कचरा इकठ्ठा किया जा रहा है। ग्रामीण स्वीपरों के सहयोग से गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है और स्वीपरों द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से कचरे को शैड में इकठ्ठा किया जा रहा है।
हरियाणा स्टेट टास्क फोर्स के सदस्य तेजिंदर सिंह तेजी ने कहा कि पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान के तहत गांव में पॉलिथीन के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इसके लिए पॉलिथीन का प्रयोग करने से होने वाले नुकसान के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि गांव में जो भी प्लास्टिक वेस्ट मिलता है उसको ग्रामीण स्वीपरों से इकठ्ठा करवाकर कलस्टर अनुसार बने कचरा शैड में डलवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की योजना है कि जो भी प्लास्टिक वेस्ट निकलती है उसको लोक निर्माण विभाग सड़क बनाने में प्रयोग करेगा। इससे वेस्ट का उचित प्रबंधन भी होगा और गांव में सफाई को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कौताही नहीं होनी चाहिए, जो भी कचरा निकले उसको शैड तक पहुंचाया जाए। ग्रामीण स्वीपरों को सफाई करने व कचरे को शैड तक पहुंचाने के लिए उचित सुविधा दी जाए। जीरो वेस्ट बनाने के लिए प्रोसाहित किया और लोगो से आह्वान किया कि वो इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग ले। गांव को कचरा मुक्त करते हुए जीरो वेस्ट पर काम करे ताकि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में हमारी भूमिका बने
इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलिंद्र सिंह कटारिया, सहायक समन्वयक तकनीकी भूपेन्द्र सिंह, योजना अधिकारी सचिन पारूथी, कार्यकारी अभियन्ता पंचायती राज करनैल सिंह, कार्यकारी अभियन्ता सिंचाई विभाग संदीप सिंह, कार्यकारी अभियन्ता पी.डब्लयू.डी. राज कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, बी.डी.पी.ओ कंवरभान, दिनेश शर्मा, जोगेश कुमार, बलराम गुप्ता, खण्ड समन्वयक गुजजोत सिंह, मनीश कुमार, राजेश सैनी, मुकेश देवी, बेबी, एआईपीआरओ स्वर्ण सिंह जंजोटर उपस्थित थे।

