यमुनानगर:-शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया भारत विकास परिषद जगाधरी द्दारा स्थापित नई लेबोरेटरी का उद्घाटन
December 11, 2020
0
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया भारत विकास परिषद जगाधरी द्दारा स्थापित नई लेबोरेटरी का उद्घाटन,
भारत विकास परिषद जगाधरी के प्रधान रणधीर कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा स्थापित लैबोरेटरी जो कि पहले किराए के भवन में चल रही थी वह अब भारत विकास परिषद की अपनी नई बिल्डिंग पी डब्ल्यू डी रैस्ट हाऊस के सामने वाली राजेश कालोनी में भाजपा जिला कार्यालय के साथ वाली जगह स्थानांतरित हो गई है ,नई बिल्डिंग में बनी लेबोरेटरी का उद्घाटन हरियाणा सरकार में कैबिनेट शिक्षा भवन कंवरपाल गुर्जर ने किया उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा रहे, कैबिनेट शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने उद्घाटन करते हुए भारत विकास परिषद को नए भवन की बधाई दी व कहा कि भारत विकास परिषद संस्था जगाधरी शुरु से ही ही जरूरतमंद व कमजोर लोगों की सहायता करने का कार्य कर रही है व अब नई बिल्डिंग में स्थापित नई आधुनिक लेबोरेटरी के बनने से नागरिकों को टैस्ट करवाने में काफी सहायता मिलेगी, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वह भारत विकास परिषद द्वारा इस प्रकार के किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हैं ,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि और भी संस्थाओं व लोगों को भारत विकास परिषद जगाधरी से प्रेरणा लेनी चाहिए और इस प्रकार के सहायता कार्यक्रम चलाएं जिससे कमजोर तबके के लोगों को अच्छी सुविधाएं मिल सकें ,भारत विकास परिषद के प्रधान रणधीर सिंह ने कहा कि यहां लोगों की सहायता के लिए सभी प्रकार के टेस्ट केवल बहुत कम किफायती एक चौथाई रेट पर ही करवाए जाते हैं ,लेबोरेटरी में पूरी तरह साफ सफाई व आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए है,लेबोरेटरी में यहां पर काफी जगह है जिससे यहां आने वाले आमजन को भी सुविधाएं मिलेंगी, प्रधान रणधीर कुमार गर्ग ने कहा कि भारत विकास परिषद का उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहायता की जाए ,
इस दौरान प्रधान रणधीर कुमार गर्ग, टेक्निशियन प्रवीण मित्तल ,टैक्निशियन महेश राठौर,डाक्टर सतीश बंसल,कुलदीप गर्ग,मनीष गर्ग, विवेक तायल, अशोक गर्ग, निकुंज गर्ग ,एसके गोयल, नवीन गर्ग,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीति जौहर,भाजपा जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग,युवा अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहे
Tags


