Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर, 9 दिसम्बर( )सरस्वती नदी में जल प्रवाह की कार्य योजना पर शीघ्र काम शुरू करने के लिए हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष घूमन सिह किरमच ने स्थानीय जिमखाना कल्ब में राजस्व विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली

यमुनानगर, 9 दिसम्बर( )सरस्वती नदी में जल प्रवाह की कार्य योजना पर शीघ्र काम शुरू करने के लिए हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष घूमन सिह किरमच ने स्थानीय जिमखाना कल्ब में राजस्व विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर युमनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा बिलासपुर के एसडीएम विजेन्द्र सिह ढुल, डीटीओ भारत भूषण कौशिक, सरस्वती हैरिटेज सर्कल कुरूक्षेत्र के एसई अरविन्द कौशिक, एसडीओ नितिन गर्ग, सरस्वती डिविजन जगाधरी के एसडीओ सतीश नैन सहित तहसीलदार,नायब तहसीलदार,बीडीपीओ पटवारी ग्राम सचिव, सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह जजोंटर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष घूमन सिंह किरमच ने कहा कि राजस्व अधिकारी राजस्व रिकार्ड में सरस्वती नदी के नाम से रिकार्ड दर्ज करे और जहां पर राजस्व रिकार्ड में नदी, सरस्वती डे्रन, सरस्वती नाल आदि शब्द लिखे हुए है उनके स्थान पर राजस्व रिकार्ड में सरस्वती नदी दर्ज करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सरस्वती नगर के छ: गांवों - तलाकौर, अम्बली, दायरा, सबीलपुर, कौतरखाना व खेड़ा खुर्द की सरस्वती नदी की 20 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराने व भूमि की अदला-बदली के लिए पहले चरण में सम्बधिंत गांव के पटवारी व ग्राम सचिव सम्बंधित किसानों व ग्रामिणों से बात करें और यदि कामयाबी न मिले तो दूसरे चरण में सम्बंधित तहसीलदार व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बातचीत कर भूमि की अदला-बदली के कार्य को व सरस्वती नदी की भूमि के कब्जा मुक्ति के कार्य को पूरा करें ताकि पावन सरस्वती जीवन दायिनी नदी पुन: धरा पर बह सके।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad