यमुनानगर: भारत सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीन बैनीफिशरी मैनेजमैंट सिस्टम (सी.वी.बी.एम.एस.) के संदर्भ में आज वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से एक मीटिंग हुई
December 09, 2020
0
यमुनानगर, 8 दिसम्बर( )- भारत सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीन बैनीफिशरी मैनेजमैंट सिस्टम (सी.वी.बी.एम.एस.) के संदर्भ में आज वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से एक मीटिंग हुई। जिसमें हरियाणा व अन्य सभी राज्यों के प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया। इस मीटिंग का लक्ष्य कोविड-19 की आने वाली वैक्सीन लगाने के लिये लाभार्थियों के डॉटा सम्बंधि उपडेट व उसके रखरखाव, जिला स्तर पर चल रही स बंधित तैयारियों का जायजा लेना था व कोविन सोफटवेयर की जानकारी देना था। वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से जिला यमुनानगर से इस मीटिंग में सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने भाग लिया तथा उनके साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजय विवेक भी उपस्थित रहे।
इस कॉन्फ्रेन्स के बारे में जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने बताया कि देशभर में कोविड वैक्सीन चरणबद्ध तरीके से लगाई जायेगी, जिसके तहत पूरे देश में लगभग एक करोड स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण में, लगभग दो करोड प्रथम श्रेणी कार्यकर्ताओं को दूसरे चरण में, लगभग 26 करोड 50 वर्ष से अधिक आयु व लगभग एक करोड 50 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति जो अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं को तीसरे व चौथे चरण में लगाई जायेगी। उन्होने बताया कि जिला यमुनानगर में पहले चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों (सरकारी व गैर सरकारी) को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा, जिनमें स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों जैसे चिकित्सक, नर्सिंग सिंस्टरस्, स्टाफनर्स, पैरामेडीक स्टाफ, सहायक कर्मचारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एल.एच.वी., ए.एन.एम. एम.पी.डब्ल्यू (पुरूष/महिला), आशा फैसीलीटेटर, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता व आंगनवाडी सहायीका) आदि को टीका लगाया जायेगा। उन्होने बताया कि इसके साथ-साथ स्वास्थ्य सस्थानों के विद्यार्थियों को भी प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीन का टीक लगाया जायेगा।
डॉ. दहिया ने बताया कि इसके बाद दूसरे चरण में अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता जैसे कि निगम व स्वच्छता कर्मचारी, केंद्रीय व राज्य पुलिस बल, अर्धसैनिक व सैनिक बलों में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण किया जायेगा। तीसरे चरण में पचास वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का टीकाकरण किया जायेगा और चौथे चरण में पचास वर्ष से कम आयु के लोग जो कि पहले से ही बीमारियों से ग्रस्त हैं का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि इसी कडी में विभाग द्वारा लाभार्थियों की सूची बना कर सरकार को भेजी जा रही है, जिसके तहत लाभार्थी सूची अनुसार भारत सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन की सप्लाई की जायेगी ताकि उपरोक्त दिशानिर्देशों की दुढता से अनुपालना की जा सके। उन्होने यह भी बताया कि उपायुक्त मुकुल कुमार के आदेशानुसार जिला टास्क फोर्स की मीटिंग प्रत्येक वीरवार को उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। जिसमें कोविड वैक्सीन से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा की जाती है तथा जिला टास्क फोर्स की तर्ज पर ब्लॉक स्तर पर चल रही तैयारियों की समीक्षा हेतु ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजय विवेक ने बताया कि जिले में अभी तक 30 सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं से 4462 व प्राईवेट अस्पतालों से 2031 अर्थात 6493 लाभार्थियों का डाटा लिया जा चुका है तथा अभी कुछ प्राईवेट अस्पतालों से डाटा आना बाकी है। इसके लिये आई.एम.ए., आई.ए.पी., नीमा व अन्य स्वास्थ्य संगठनों के प्रतिनिधियों को दिशानिर्देश जारी किये जा चूके हैं ताकि वे डाटा शीघ्र अति शीघ्र सिविल सर्जन कार्यालय में उपलब्ध करवाये। जिससे कि जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा कोविड वैक्सीन के लिये भारत सरकार के कोविन पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। उन्होने बताया कि कोविड वैक्सीन लाभार्थियों का डाटा भारत सरकार के ऑनलाईन पोर्टल को-विन पर अपलोड किया जा रहा है, जो कि पहले से नियमित टीकाकरण के लिये इस्तेमाल किये जा रहे ई-विन सॉ टवेयर की तर्ज पर कार्य करता है। जिसमें लाभार्थियों का रियल टाईम डाटा जिला स्तर के, राज्य स्तर के व राष्ट्रीय स्तर के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निगरानी करते हैं। कोविड वैक्सीन का भंडारण, निस्तारण व रख-रखाव स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशानुसार शीत श्रंृख्ला के माध्यम से किया जायेगा।
Tags