हरियाणा:यमुनानगर:-केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण की एजीएम और नदियों को आपस में जोड़ने वाली संबंधी विशेष समिति की अध्यक्षता की
December 08, 2020
0
हरियाणा:यमुनानगर:-केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण की एजीएम और नदियों को आपस में जोड़ने वाली संबंधी विशेष समिति की अध्यक्षता की,
देश की जल और खाद्य सुरक्षा बढ़ाने तथा जल की कमी, सूखा प्रभावित व वर्षा आधारित कृषि क्षेत्र को पानी उपलब्ध कराने के लिए काफी महत्वपूर्ण है नदियों को आपस में जोड़ने का कार्यक्रम यह शब्द कहे केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण एन डब्लू डी ए सोसायटी की 34 वी वार्षिक आम बैठक और और नदियों को आपस में जोड़ने संबंधी विशेष समिति की 18 वीं बैठक की अध्यक्षता की ,बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार ,राजस्थान के जल संसाधन, जल शक्ति विभाग मंत्रियों के अलावा डी ओ डब्ल्यू आर, आर डी व जी आर सचिव तथा आईएलआर बने कार्यक्रम के चेयरमैन ,केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के सलाहकार और केंद्रीय व राज्य सरकार के संगठनों के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया,जलशक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने जोर देकर कहा कि देश में जल और खाद्य सुरक्षा बढ़ाने के लिए नदियों का आपस में जोड़ना अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इससे जल की कमी ,सूखा प्रभावित क्षेत्रों और वर्षा पर निर्भर कृषि क्षेत्र में जल उपलब्ध कराने में बहुत सहायता मिलेगी ,मंत्री कटारिया ने इस अवसर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि यह परियोजना उनका विजन, सपना और व्यक्तिगत तौर पर उनके दिल के बहुत करीब रही, मंत्री कटारिया ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान पांच बड़ी लिंक परियोजनाओं की डीपीआर और अंतर राज्यीय का राज्यों के विचार नदियों से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के पीएफआर,एफआर की तैयारियों में एन डब्लू डी ए द्वारा की गई प्रगति के बारे में विस्तृत रूप से बताया, केंद्रीय मंत्री कटारिया ने नदियों को जोड़ने के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सभी सदस्यों को विशेष रूप से संबंधित राज्य सरकारों से सहयोग और सहायता की अपील की, मंत्री कटारिया ने भरोसा दिलाया कि विभिन्न आईएलआर परियोजनाओं पर राज्य द्वारा आगे बढ़ाई गई चिंताओं का समाधान निकाला जाएगा और उम्मीद जताई कि आई एल आर कार्यक्रम के संदेश को सभी संबंधित राज्यों के सहयोग के साथ आगे बढ़ाया जाएगा, बैठक के दौरान एन डब्ल्यू डी ए के महानिदेशक ने एजेंडे के बिंदु पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया और आईएलआर परियोजनाओ की स्थिति व लंबित मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की, बिहार के डब्ल्यू आर डी मंत्री विजय कुमार चौधरी ,उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, मध्य प्रदेश के डब्ल्यू आर डी मंत्री रामकिशोर कावरे व राजस्थान के आईजीएनपी मंत्री उदय लाल आंजना ने भी आई एल आर परियोजनाओ पर अपने विचार व्यक्त किए
Tags