Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:-वीआईपी रोड के बाद अब डीएवी डेंटल रोड का निर्माण शुरू, 13.38 लाख होंगे खर्च

यमुनानगर:-वीआईपी रोड के बाद अब डीएवी डेंटल रोड का निर्माण शुरू, 13.38 लाख होंगे खर्च मेयर ने नवनिर्मित वीआईपी व निर्माणाधीन डीएवी डेंटल रोड का किया निरीक्षण नेहरू पार्क रोड पर सड़क किनारे बिखरी बजरी व बर्म ठीक करने के दिए निर्देश यमुनानगर:-नगर निगम द्वारा शहर का विकास किया जा रहा है। लंबित कार्यों को गति मिली है। शहर की खस्ताहाल सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। कई कार्य निर्माणाधीन है तो कई अभी होने बाकी है। हाल ही में मॉडल टाउन की वीआईपी रोड नेहरू पार्क प्यारा चौक का निर्माण किया गया। इसका निर्माण करीब डेढ़ साल से रुका हुआ था। अब नगर निगम की ओर से 13.38 लाख रुपये की लागत से डीएवी डेंटल रोड (नेहरू पार्क रोड से रवि अस्पताल तक) का निर्माण शुरू किया गया। ‌निर्माणाधीन डीएवी डेंटल रोड व नवनिर्मित वीआईपी रोड का मंगलवार को मेयर मदन चौहान ने निरीक्षण किया। उनके साथ अधीक्षक अभियंता आनंद स्वरूप, कार्यकारी अभियंता विकास बाल्याण व अन्य अधिकारी थे। निरीक्षण के दौरान मेयर चौहान ने निर्माणाधीन डीएवी डेंटल रोड के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं, नवनिर्मित वीआईपी रोड किनारे बिखरी बजरी को साफ करने व बर्म को ठीक करने के निर्देश दिए। बतां दे कि हाल ही वीआईपी रोड (नेहरू पार्क से प्यारा चौक) का नगर निगम ने निर्माण किया है। 1.28 करोड़ की लागत से सड़क पर बीटूमिन लेयर डाली गई। इसके लिए पेवर मशीन लगी हुई है। इसी तरह 13.38 लाख की लागत से डीएवी डेंटल रोड का निर्माण किया जाना है। सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का काम किया जा रहा है। मंगलवार को निरीक्षण पर पहुंचे मेयर चौहान ने निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर का विकास प्राथमिकता से किया जा रहा है। करोड़ों रुपये के कई प्रोजेक्ट शहर में शुरू किए गए है। जल्द ही इन प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद अपने शहर स्मार्ट सिटी के रूप में नजर आएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्यों के दौरान शहरवासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके ल‌िए योजना बनाकर काम शुरू किया जाए।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad