यमुनानगर, 28 दिसम्बर( )हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2020 एचटेट लेवल 1, 2 व 3 का आयोजन 2 व 3 जनवरी 2021 को करवाया जा रहा है। इन परिक्षाओं को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला में बनाए गए 9 परीक्षा केन्द्रों के अधीक्षकों व डयूटी मैजिस्ट्रेटों की जिला सचिवालय के सभाकक्ष में बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि परीक्षाओं को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाया जा सके।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि हरि7याणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को सही ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए नगराधीश विनेश कुमार को ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है और जिला में बनाए गए 9 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 8 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा आरम्भ होने से 2 घण्टे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि केन्द्र के मुख्य द्वारा पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी आइरिस बायोमैट्रिक डाटा कैप्चरिंग इत्यादि अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें। अभ्यर्थी को किसी भी अवस्था में केंद्र परिवर्तन की अनुमति नहीं होगीं। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें की उन्हें दो पृष्ठीय प्रवेश पत्र एडमिट कार्ड एक केंद्र कॉपी व दूसरी अभ्यर्थी कॉपी फोटो के साथ लेकर आना आवश्यक होगा तथा पंजीकरण के समय अपलोड की गई रंगीन फोटो लगाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर लेकर आना अनिवार्य है। अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा हेतु केवल ब्लैक बॉल प्वाईंट पेन का प्रयोग किया जाना है। बोर्ड सचिव ने बताया कि ऐसे नेत्रहीन अशक्त अभ्यर्थी जिनकी अशक्तता 40 प्रतिशत या अधिक है जो अपने हाथ से लिखने में असमर्थ हैं व लेखक की सुविधा लेना चाहते हंै वे अभ्यर्थी लेखक लेने हेतु स्वीकृति बारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी मैडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र जो अभ्यर्थी लेखक के रूप में लिया जाना है उसकी दो पासपोर्ट साईज की फोटो शैक्षणिक योग्यता सीनियर सैकेण्डरी 12वी से अधिक न हो प्रतियों सहित बोर्ड मुख्यालय में समय रहते सम्पर्क करेंगे।
उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने बिन्दी व सिंदूर लगाने की ही छूट होगी। सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि अन्य किसी प्रकार जैसे अंगूठी चैन बालियां हार, लटकन, नोज पिन, ब्रोच इत्यादि जैसे सभी गहने किसी भी धातु की वस्तुओं कोई इलैक्ट्रोनिक उपकरण जैसे मोबाईल फोन पेजर ब्लूटुथ ईयर फोन कैल्कुलेटर घड़ी पर्स लॉग टेबल हेल्थ बैण्ड प्लास्टिक पाऊच रिक्त या मुद्रित कागज एवं लिखित चिट इत्यादि लेकर जाने की अनुमति नहीं है। किसी भी वस्तु को परीक्षा केंद्र पर रखने की व्यवस्था नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थी मास्क अवश्य लगाए। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा केन्द्रों को दो दिन पहले सैनिटाईज अवश्य करवाए। उन्होंने नियुक्त किए गए डयूटी मैजिस्ट्रेटों को भी निर्देश दिए कि परीक्षा से एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्रों को अवश्य चैक कर लें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, जगाधरी के एसडीएम दर्शन कुमार, रादौर के एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश विनेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी नमिता कौशिक, भिवानी शिक्षा बोर्ड से महेश हुडडा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, परीक्षा केन्द्र अधीक्षक व नियुक्त किए गए डयूटी मैजिस्ट्रेट उपस्थित थे।