यमुनानगर:- सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 महिने के एक बच्चे की श्रवण सम्बन्धी उपकरण के लिए दो लाख साठ हजार की धनराशि चैक के माध्यम से परिजनो को दी
December 28, 2020
0
यमुनानगर, 28 दिसम्बर( ) सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 महिने के एक बच्चे की श्रवण सम्बन्धी उपकरण के लिए दो लाख साठ हजार की धनराशि चैक के माध्यम से परिजनो को दी। इस बालक का इलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पीजीआई चण्डीगढ़ मे चल रहा है। इसके अलावा एक बच्चा जो जन्मजात हदय रोग से ग्रसित है। उसके इलाज के लिए एक लाख साठ हजार रूपयो की धनराशि चैक के माध्यम से परिजनो को दिया। इस बालक की सर्जरी पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ की जाएगी।
सिविल सर्जन ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, यमुनानगर के तहत जन्म से लेकर 18 वर्ष के बच्चो का इलाज मुफ्त मे कराया जाता है। आर0बी0एस0के0 प्रोग्राम के तहत वर्ष 2013 से लेकर अभी तक कुल 290 बच्चो के पीजीआईएमईआर और फोर्टिस अस्पताल मे इलाज के लिए कुल 2,69,21,026 रूपयो की धनराशि वितरित की जा चुकी है।
उप सिविल सर्जन, स्कूल हैल्थ प्रोगाम्र डा0 बुलबुल कटारिया ने बताया कि वर्ष 2020 मे कोरोना वायरस के समय मे भी आर.बी.एस. प्रोग्राम के तहत कुल 20 बच्चो की सफल सर्जरी पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और फोर्टिस अस्पताल मोहाली स्माईल ट्रेन क्लीनिक में करवाई गई। ये बच्चे हदय रोग व क्लेक्ट लिप एवं पैलेट नामक बीमारी से ग्रस्त थे । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जन्म से लेकर 18 वर्ष के बच्चे जो आंगनवाडी केन्द्रो व सरकारी स्कूलो मे रजिस्टर्ड होते है। उनकी प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल टीमो द्वारा स्वास्थ्य जॉच की जाती है। इस प्रोग्राम मे तहत बच्चो मे पाई जाने वाली कुल 44 प्रकार की बीमारियो का इलाज मुफ्त करवाया जाता है।
Tags