यमुनानगर, 30 दिसम्बर( )केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट शहर पर ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान के राफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल हुए
, मंत्री कटारिया ने ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान में शामिल होते हुए अरुणाचल प्रदेश सरकार तथा पर्यटन विभाग का आभार व्यक्त किया, ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान का आयोजन 23 दिसंबर 2020 से 20 जनवरी 2021 तक अरुणाचल और आसाम से होकर बहने वाली नदी ब्रह्मपुत्र में राफ्टिंग करते हुए नदी के साथ जीवन पर जन जागरूकता अभियान के तहत किया जा रहा है। 23 दिसंबर से 30 दिसंबर 2020 तक अरुणाचल प्रदेश के बाद यह अभियान आसाम में प्रवेश कर जाएगा जहां से या 20 जनवरी को आसाम में समाप्त होगा।
श्री कटारिया ने बताया कि यह कार्यक्रम नमामि गंगा के उत्साहवर्धक परिणाम से प्रेरणा लेकर शुरू किया गया है। उन्होंने जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे नमामि गंगे कार्यक्रम तथा ब्रह्मपुत्र नदी से जुड़े मुद्दों के लिए गठित किया गया ब्रह्मपुत्र बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी, मंत्री कटारिया ने राफ्टिंग दल में शामिल वैज्ञानिकों ,इंजीनियरों, विद्यार्थियों तथा युवाओं का उत्साह वर्धन किया तथा अभियान के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया, इस अभियान में एनडीआरएफ दल के सदस्य ,सी आई एफ आई गुवाहाटी, आईआईटी गुवाहाटी, नॉर्थ ईस्ट स्पेस एप्लीकेशन सेंटर शिलांग ,केंद्रीय जल आयोग ,भारतीय मौसम विभाग गुवाहाटी तथा अन्य ऑर्गेनाइजेशंस के एक्सपर्ट शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों एवं शिक्षण तथा युवा भाग ले रहे हैं, इस अवसर पर ब्रह्मपुत्र बोर्ड के अध्यक्ष राजीव यादव, सचिव बी डी राय,राज्य सरकार , जिला प्रशासन के अधिकारी, जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारी तथा आसपास के लोग उपस्थित रहे।



