यमुनानगर:-गुरु नानक खालसा कॉलेज के 51 वें स्थापना समारोह के शुभारंभ अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौ कंवरपाल मुख्य अतिथि के रूप में मे उपस्थित हुए
। मौके पर बोलते हुए कंवरपाल ने गुरुनानानक खालसा कॉलेज के संरक्षक सरदार भूपेन्दर सिंह,अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर और संपूर्ण कॉलेज परिवार को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि गुरुनानानक खालसा कॉलेज यमुनानगर उत्तरी भारत का एक ऐसा कालेज है जो विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ समाज की सेवा मे भी लगा हुआ है जो कि समाज की अन्य सभी संस्थाओं के लिए अनुकरणीय हैं। उन्होंने कॉलेज मे शुरु हो रहे सरदार श्मशेर सिंह जौहर बहुद्देशीय भवन निर्माण की आधारशिला रखते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि यह भवन कॉलेज के माध्यम से समाज और राष्ट्र की सेवा करने मे और उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने भवन निर्माण व अन्य सुविधाओंं के लिए अपने कोष से 11 लाख रुपयों के अनुदान देने की घोषणा करते हुए भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी जो जरूरतें होंगी उन्हे उनका विभाग पूरा करने की कोशिश करेगा।इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ मेजर हरिन्दर सिंह कंग ने शिक्षा मंत्री का संपूर्ण कॉलेज परिवार और व सरदार भूपेन्दर सिंह जौहर की तरफ से भव्य अभिनंदन करते हुए कहा कि कॉलेज शिक्षा,खेल-कूद,समाज सेवा व अन्य रचनात्मक क्षेत्रों मे भी अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के अनेक विद्यार्थी खेलों के क्षेत्र मे प्रदेश,राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर देश का नाम रौशन किया है। यू जी सी,सी डी एस भारतीय,सेना,विज्ञान,चिकित्सा,प्रशासनिक सेवाओं सहित बहुराष्ट्रीय कंपनियों मे अपनी प्रतिभा के बल पर देश की सेवा कर रहे हैं।जमना ऑटो इंडस्ट्रीज की कारपोरेट सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ की प्रमुख संयम मराठा ने गुरुनानानक खालसा कॉलेज व संस्थानों मे तथा इन संस्थाओं के माध्यम से किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कॉलेज की सेवा 25 वर्ष पूरा करने वाले शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ के 13 सदस्यों को स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इन 13 सदस्यों मे डॉ प्रीतम सिंह,डॉ एन पी सिंह,डॉ विजय शर्मा,प्रो गुरुविन्दर कौर,डॉ इकबाल सिंह,डॉ बलजीत सिंह,डॉ दलजीत कौर,डॉ अमरजीत सिंह,डॉ रामेश्वर दास,डॉ उदयभान सिंह,कृष्ण चंद शर्मा,जशन लाल और आशाराम शामिल थे।प्रबंध समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी मेजर आर एस भट्टी ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत मे पूरे कॉलेज परिवार ने मिलकर मुख्य अतिथि चौ कंवरपाल को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान किया। मंच का संचालन डॉ उदयभान सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के महासचिव सरदार बी एस बांगा,सरदार जसमेर सिंह,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अमित सिन्हा,डॉ कमलप्रीत कौर सहित पूरे कॉलेज के प्राध्यापक भी उपस्थित थे। राष्ट्र गान जन-गण-मन के साथ आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।






