यमुनानगर:राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर में 23 दिसम्बर 2020 को जॉब मेले का आयोजन किया गया
December 28, 2020
0
यमुनानगर:राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर में 23 दिसम्बर 2020 को जॉब मेले का आयोजन किया गया। इस जॉब मेले में इस संस्थान के पासशुद्धा छात्र/छात्राओं के अतिरिक्त जिले में स्थित अन्य राजकीय आई.टी.आई (सढौरा तथा छछरौली) के कुल 85 पासशुद्धा छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया।यह जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर प्रधानाचार्य अक्षय कुमार ने बताया इस जॉब मेले में 3 प्रतिष्ठित औद्योगिक ईकाईयों में कंगारू इंडस्ट्रीज लुधियाना, सिक्योर मीटर लिमिटेड बद्दी हिमाचल प्रदेश, यमुना केबल एक्सेसरीज प्राइवेट लिमिटेड यमुनानगर द्वारा भाग लिया गया। जिसमें ईकाईयों द्वारा उनकी आवश्यकता अनुसार मशीनिस्ट, टर्नर, टूल एंड डाई, वायरमैन,इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और टीपीईएस ट्रेडस के छात्र/छात्राओं की लिखित परीक्षा प्रतिष्ठान स्तर पर ली गई और साक्षात्कार किया गया जिसमें 42 छात्र/छात्राओं को चयनित किया।उन्होंने बताया कि इस आयोजन में शिक्षुता एवं प्लेसमैंट अधिकारी धर्मपाल लूथरा, जेएपीओ रामकुमार, निर्मल कुमार, वर्ग अनुदेशक किरण पाल, संजीव कुमार व शिक्षुता अनुदेशक राजिन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
Tags

