यमुनानगर:-टिवनसिटी की सड़कों से अतिक्रमण हटाने का नगर निगम का अभियान जारी है
। कुछ दिनों पहले नगर निगम की टीम ने जहां रेलवे रोड व बुड़िया चौक से अतिक्रमण हटाया। इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने जगाधरी वर्कशॉप रोड, रादौर रोड व अन्य स्थानों से अतिक्रमण व मीट के खोखे हटाए। टीम ने सड़कों पर दुकानदारों द्वारा रखे गए सामान, बोर्ड व अन्य सामान को उठाकर नगर निगम की गाड़ियों में लोड किया गया। सड़कों पर किए गए अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जाएगा।
सड़कों किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह व कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव के आदेशानुसार चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा के नेतृत्व में टीम को गठन किया गया। टीम में एएसआई सुमित बैंस, एएसआई सचिन, एएसआई कृष्ण कुमार, राकेश तेजली व अन्य कर्मचारी शामिल किए गए। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की टीम सबसे पहले जगाधरी वर्कशॉप रोड पर पहुंची। टीम ने आईटीआई के नजदीक लंबे समय से रखे मीट खोखों को उठाया गया। इसके अलावा दुकानदारों द्वारा किए गए सड़कों पर अवैध कब्जों को हटाया गया। निगम की टीम ने सड़कों पर रखें सामान को उठाकर निगम की गाड़ियों में लोड कर स्टोर पहुंचाया। नगर निगम की टीम ने वर्कशॉप रोड पर विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटाया। इसके बाद टीम रादौर रोड पर पहुंची। यहां नगर निगम की टीम ने जोडियो गुरुद्वारा के नजदीक लंबे समय से दुकानदारों द्वारा किए कब्जों व मीट के खोखो को हटाया। चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। आईटीआई व रादौर रोड पर जोडिया गुरुद्वारा के नजदीक रखे मीट के खोखों को उठाने के लिए कई शिकायतें आई हुई थी। इन्हें कई बार नोटिस भी दिए जा चुके थे और मौखिक रूप से भी कई बारे चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद अब निगम की ओर से सख्ती से कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी उनका अभियान जारी रहेगा।