Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

यमुनानगर:श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों व माता गुजर कौर जी की शहादत को समर्पित 22 दिसंबर से चल रहे शहादतों के सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन भारी संख्या में संगतों ने भाग लिया।

यमुनानगर:-यादगारी बन संपन्न हुआ शहादतों का सप्ताह 

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों व माता गुजर कौर जी की शहादत को समर्पित 22 दिसंबर से चल रहे शहादतों के सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन भारी संख्या में संगतों ने भाग लिया।


मॉडल टाउन नजदीक भगत सिंह पार्क में साहिबजादा सेवा सोसायटी की ओर से करवाए गए इस समागम के समापन मौके सजे दीवान में भाई मोहकम सिंह पांवटा साहिब, कथावाचक भाई टिक्का सिंह, गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 17 हुड्डा कॉलोनी के हेड ग्रंथी भाई गुरदीप सिंह और गुरुद्वारा साहिब मॉडल टाउन के भाई जगबीर सिंह ने शबद कीर्तन व गुरमत विचारों से संगत को निहाल किया। मंच संचालक की भूमिका जत्थेदार मंजीत सिंह ने बखूबी निभाई।संस्था के संचालक प्रोफेसर मनजीत सिंह ने संगत का धन्यवाद करते हुए बताया कि इन महान शहादतों को समर्पित अगले वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले साप्ताहिक समारोह में रक्तदान शिविर, नेत्र जांच और नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा गुरमत प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें शुद्ध गुरबाणी पाठ उच्चारण , पंजाबी सिखलाई और दस्तार सिखलाई दी जाएगी और गुरमत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।समागम दौरान सहयोग करने वाले सेवादारों को आयोजकों द्वारा सिरोपे और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में संस्था के संचालक प्रोफ़ेसर मनजीत सिंह को संगत द्वारा सम्मानित किया गया।




Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad