जहरीला पदार्थ निगलने से व्यक्ति की मौत
यमुनानगर, 29 दिसंबर () : जहरीला पदार्थ खाने से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई । रिश्तेदारों ने मृतक की पत्नी पर आरोप लगाया और जांच की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा और परिजनों के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की। मृतक की पहचान गगनदीप निवासी दुर्गा गार्डन जगाधरी के रूप में हुई । मृतक के जीजा महेंद्र कुमार ने बताया कि गगनदीप पैट्रोल पम्प पर मजदूरी का काम करता था और उसके दो बच्चे थे। पिछले काफी समय से वह परेशान चल रहा था और अपनी छह बहनों का वह इकलौता भाई था। दोपहर को इसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और जिसके बाद इसकी तबीयत खराब हुई तो इसे जगाधरी के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान शाम को इसकी मृत्यु हो गई। रिश्तेदारों का कहना है इसकी पत्नी से इसका झगड़ा और मनमुटाव रहता था और उन्होने इसको लेकर न्याय की मांग की । अर्जुन नगर पुलिस चौकी इंचार्ज विजय वालिया ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। और उनके बयानों के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्यवाई की जा रही है ।