Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

हरियाणा:यमुनानगर:-बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन के लिए बुड़िया के जगदीश व रानी को मिला आवार्ड

हरियाणा:यमुनानगर:-बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन के लिए बुड़िया के जगदीश व रानी को मिला आवार्ड





।।
यमुनानगर:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने शुक्रवार को विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन के लिए बुड़िया के दो लाभार्थियों को बेस्ट हाउंसिंग प्रैक्टिस आवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नगर निगम के वार्ड नंबर 4 के बुड़िया के प्रधानों वाला मौहल्ला निवासी जगदीश व बुड़िया की ही रानी का दिया गया। लघु सचिवालय में विडियों कांफ्रेस कार्यक्रम में आवार्ड प्राप्त करने पर दोनों लाभार्थियों को उपायुक्त मुकुल कुमार, निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, सिटी प्लानिंग ऑफिसर विपिन गुप्ता व अन्य अधिकारियों ने बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कांफ्रैस के माध्यम से कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को मकान उपलब्ध करवाने के लिए 15 जून 2015 को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना आरम्भ की गई थी। इस योजना के तहत राज्यों से 1.12 करोड लोगों ने मकान उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन किया था। जिसमें से 1.10 करोड़ मकानों के लिए स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 70 लाख मकानों का निर्माण किया जा चुका है और ऐसे 40 लाख मकानों पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि गरीब और मध्यम वर्ग के शहरी परिवारों के लिए विश्व स्तर की नवीनतम तकनीक से सुविधाजनक और अपेक्षाकृत कम लागत से तैयार होने वाले मकानों की तकनीक का प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए ग्लोबल हाऊसिंग डवलेपमेंट चैलेंज को विकसित किया गया है। इसके तहत अलग-अलग राज्यों में विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों का सामना करने के लायक नई तकनीक के मकान बनाए जाते हैं।इसके लिए विश्व भर की नई व वैज्ञानिक हाऊसिंग निर्माण तकनीक पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।  इस दौरान उन्होंने छह राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का भी रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन किया। इसके तहत अब नई तकनीक से देशवासी अपना घर बना सकेंगे। वहीं 6 राज्यों में चल रहे ऐसी तकनीकों के प्रोजेक्ट का अध्ययन करके इंजीनियर, विद्यार्थी अपना ज्ञान वर्धन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हाऊसिंग निर्माण क्षेत्र में केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय द्वारा सर्टीफिकेट कोर्स भी आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक आवास सुविधा से वंचित प्रत्येक नागरिक को मकान उपलब्ध करवाने के लक्ष्य की ओर तेजी से कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महानगरों और औद्योगिक क्षेत्र के शहरों में कार्य करने वाले मजदूरों की आवासीय समस्याओं के समाधान के लिए उचित किराए के मकानों के निर्माण की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। ऐसे मकानों के निर्माण में उद्योगपतियों व औद्योगिक घरानों का सहयोग लिया जाएगा।
सरकार से मिले अनुदान का सही इस्तेमाल कर बनाए अच्छे घरः-
सीपीओ विपिन गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को अपना घर बनाने के लिए ढाई लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है। योजना के बुड़िया निवासी जगदीश व रानी को भी ढाई-ढाई लाख रुपये का अनुदान दिया गया था। दोनों लाभार्थियों ने सरकार के इस अनुदान से सबसे अच्छे घर बनाए। बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन के लिए उनका नाम आवार्ड के लिए चयनित किया गया था। जिसके बाद आज उन्हें यह आवार्ड दिया गया। उन्होंने अन्य लाभार्थियों से भी सरकार से मिलने वाले इस अनुदान को उचित इस्तेमाल कर अच्छे घर बनाने की सलाह दी।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad