यमुनानगर:-सड़क सुरक्षा को लेकर वर्कशॉप रोड से नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण
यमुनानगर:-शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने का नगर निगम का अभियान जारी है। पिछले कई दिनों से नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नगर निगम की टीम द्वारा रेलवे रोड, बुड़िया चौक, रादौर रोड, जगाधरी वर्कशॉप रोड व अन्य स्थानों से अतिक्रमण व मीट के खोखे हटाए गए। इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने वर्कशॉप रोड पर फव्वारा चौक से कमानी चौक व कमानी चौक से आईटीआई तक अतिक्रमण हटाया। टीम ने सड़कों पर दुकानदारों द्वारा रखे गए सामान, बोर्ड व अन्य सामान को उठाकर नगर निगम की गाड़ियों में लोड किया गया। सड़कों पर किए गए अतिक्रमण हटाने का नगर निगम का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह व कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव के आदेशानुसार चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा के नेतृत्व में सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए टीम को गठन किया गया। टीम में एएसआई सुमित बैंस, एएसआई सचिन, एएसआई कृष्ण कुमार, राकेश तेजली, होमगार्ड व अन्य कर्मचारी शामिल किए गए। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की टीम सबसे पहले वर्कशॉप रोड पर फव्वारा चौक के नजदीक पहुंची। टीम ने फव्वारा चौक से कमानी चौक तक दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया। टीम ने इस दौरान सड़क पर रखे दुकानदारों के बोर्ड व अन्य सामान को उठाकर निगम की गाड़ी में लोड किया। इसके बाद कमानी चौक से आईटीआई तक दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया। निगम की टीम ने सड़कों पर रखें सामान को उठाकर निगम की गाड़ियों में लोड कर स्टोर पहुंचाया। चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। सड़कों के किनारे दुकानदारों काफी मात्रा में अतिक्रमण कर अपना सामान रख देते है। जिससे आम जन को सड़कों से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं जाम की स्थिति बनी रहती है। शहरवासियों को होनी वाली इन परेशानियों को लेकर सड़कों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे अपना सामान सड़कों पर न रखकर दुकान के अंदर ही रखें। ताकि आम जनता को परेशानी न हो।




